The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Zubeen Garg was very drunk, had declined life jacket Singapore cops to court

जुबीन गर्ग की मौत पर सिंगापुर पुलिस ने अहम खुलासे किए, हत्या की साजिश पर क्या बताया?

जुबीन ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया. जब उन्हें दूसरी लाइफ जैकेट ऑफर की गई, तो उन्होंने उसे पहनने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Zubeen Garg was very drunk, had declined life jacket Singapore cops to court
सिंगापुर पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया कि मौत में किसी तरह की फाउल प्ले या साजिश नहीं थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
15 जनवरी 2026 (Published: 09:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सिंगापुर पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट पेश कर दी है. बुधवार, 14 जनवरी को कोरोनर कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट में कई अहम खुलासे किए गए हैं. मुख्य जांच अधिकारी ने बताया कि जुबीन गर्ग घटना के समय नशे में थे. यॉट पर मौजूद करीब 20 दोस्तों और साथियों के साथ उन्होंने स्नैक्स, ड्रिंक्स और शराब का सेवन किया था. जुबीन ने पहले लाइफ जैकेट पहन रखी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया. जब उन्हें दूसरी लाइफ जैकेट ऑफर की गई, तो उन्होंने उसे पहनने से इनकार कर दिया.

अल्कोहल की मात्रा कई गुना थी

टॉक्सीकोलॉजी रिपोर्ट के अनुसार, जुबीन गर्ग के खून में अल्कोहल की मात्रा 333 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर थी. जो सिंगापुर के कानूनी ड्राइविंग लिमिट (80 मिलीग्राम) से चार गुना ज्यादा थी. यॉट पर मौजूद करीब 20 दोस्तों और साथियों के साथ जुबीन ने स्नैक्स, ड्रिंक्स और शराब पी थी. मामले में पेश हुए गवाहों ने बताया कि उन्होंने व्हिस्की, जिन, गिनेस स्टाउट आदि पिया था.

लाइफ जैकेट नहीं पहनी

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि जुबीन ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया. जब उन्हें दूसरी लाइफ जैकेट ऑफर की गई, तो उन्होंने उसे पहनने से इनकार कर दिया. वो अकेले पानी में कूद गए और तैरकर यॉट की ओर लौटने की कोशिश की. अचानक वो बेहोश हो गए, लेट गए और चेहरा पानी में डुबोकर तैरने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जब ये तो उन्हें यॉट पर वापस लाया गया. सीपीआर दिया गया और पुलिस कोस्ट गार्ड ने तुरंत मदद की. इसके बाद जुबीन को सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां शाम करीब 5:15 बजे उनकी मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण डूबना (drowning) बताया गया था.

कोई साजिश नहीं

सिंगापुर पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया कि मौत में किसी तरह की फाउल प्ले या साजिश नहीं थी. गवाहों के बयानों से पता चला कि जुबीन को किसी ने पानी में नहीं धकेला, न ही उन्होंने सुसाइड की कोशिश की. वो खुद पानी में गए थे. जुबीन को हाइपरटेंशन और एपिलेप्सी की समस्या थी. 2024 में उनका आखिरी दौरा पड़ा था. लेकिन घटना के दिन दवा ली या नहीं, ये पुष्टि नहीं हो सकी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि उनके शरीर में कोई अन्य ड्रग्स नहीं मिले.

इस मामले में असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने दिसंबर 2025 में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. असम में कई साजिश के थ्योरी चलीं, लेकिन सिंगापुर पुलिस ने इनकार किया.

जुबीन गर्ग असम के सबसे लोकप्रिय गायकों में से थे, जिन्होंने 40 से ज्यादा भाषाओं में 38 हजार से अधिक गाने गाए थे. सितंबर 2025 में सिंगापुर के लाजरस द्वीप के पास एक यॉट पार्टी के दौरान स्कूबा डाइविंग करते हुए वो डूब गए थे. घटना में उनकी मौत हो गई थी. जुबीन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिए सिंगापुर गए थे.

वीडियो: सिंगर जुबीन गर्ग की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इमरजेंसी सिचुएशन के लिए नहीं थी कोई तैयारी!

Advertisement

Advertisement

()