The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Zepto Warehouse License Suspended in Maharashtra Dharavi FDA Action Fungus on Food Products

खाने-पीने की चीजों पर फफूंद, एक्सपायर प्रोडक्ट्स... Zepto के गोदाम में ये सब मिला, लाइसेंस सस्पेंड

खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री योगेश कदम ने FDA को Zepto के इस गोदाम के बारे में सूचना दी थी. इसी आधार पर FDA ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया.

Advertisement
Zepto warehouse license cancelled
Zepto वेयरहाउस का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. (तस्वीर: जेप्टो/सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
1 जून 2025 (Published: 07:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म जेप्टो (Zepto) के एक वेयरहाउस का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है. महाराष्ट्र के धारावी स्थित इस गोदाम पर ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (FDA) ने कार्रवाई की है. FDA की एक टीम इस वेयरहाउस का निरीक्षण करने पहुंची थी. उन्होंने वहां देखा कि खाने-पीने की चीजों पर फफूंद लग गए थे और एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट्स को भी गोदाम में रखा गया था. वेयरहाउस में गंदगी और अव्यवस्था फैली हुई थी.

मंत्री ने दी थी सूचना

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री योगेश कदम ने FDA को इस गोदाम के बारे में सूचना दी थी. इसी आधार पर FDA ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया. उनको अपनी जांच में ये सब पता चला-

  • खाने-पीने की चीजों पर फफूंद.
  • ठहरे हुए पानी के पास चीजों को रखा गया था.
  • कोल्ड स्टोरेज टेंपरेचर को मेंटेन करके नहीं रखा गया.
  • फर्श गीला और गंदा था. कुछ सामानों को सीधे फर्श पर ही रखा गया था.
  • प्रोडक्ट्स को गंदे और अव्यवस्थित तरीके रखा गया था.
  • खाने-पीने की एक्सपायर हो चुकी चीजों को भी सामान्य स्टॉक के साथ रखा गया था.
Zepto ने अपनी सफाई में क्या कहा?

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जेप्टो ने कहा है कि उन्होंने इंटरनल रिव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा कि वो अपने कस्टमर्स को सबसे सुरक्षित प्रोडक्ट डिलीवर करना चाहते हैं. जेप्टो ने आगे कहा,

जेप्टो में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखना अनिवार्य है. हमने पहले ही एक इंटरव्यू रिव्यू शुरू कर दी है. इस मामले में हम अधिकारियों साथ मिलकर काम करेंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे. हम अपनी कमियों को सुधारेंगे. जल्द ही हम नियमों के मुताबिक फिर से काम शुरू करेंगे. इसके लिए जरूरी सुधार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Zepto से सामान मंगवाया, गलत पते से नाराज़ डिलीवरी बॉय ने मार-मारकर कस्टमर की हड्डी तोड़ दी

उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर जेप्टो से डिलीवर हुए सामानों को लेकर शिकायतें सामने आई हैं. ये प्लेटफॉर्म 10 मिनट के भीतर किराना सामानों की होम डिलीवरी का वादा करता है. ऐसे में इसके वेयरहाउस में एक्सपायर और खराब चीजों का होना, उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बन गया है.

वीडियो: खर्चा-पानी: RBI की सालाना रिपोर्ट आई, देश में 500 के नकली नोट बढ़े

Advertisement