The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bengaluru zepto delivery boy assaults customer over wrong address cctv video injury fir

Zepto से सामान मंगवाया, गलत पते से नाराज़ डिलीवरी बॉय ने मार-मारकर कस्टमर की हड्डी तोड़ दी

जेप्टो डिलीवरी बॉय गलत पता डालने पर नाराज़ हो गया. पहले तो उसने कस्टमर से बहस की. फिर मारपीट पर उतर आया.

Advertisement
bengaluru zepto delivery boy assaults customer over wrong address cctv video injury fir
डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को दनादन कई मुक्के जड़ दिए. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
24 मई 2025 (Updated: 24 मई 2025, 09:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोगों के जीवन में ऑनलाइन शॉपिंग रोजमर्रा का हिस्सा बन चुकी है. मोबाइल में ऐप खोला, ऑर्डर किया और चंद मिनटों में सामान दरवाजे पर हाजिर. लेकिन कई बार सामान की डिलीवरी के दौरान बहस की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. कर्नाटक में यह बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. नतीजा ये रहा कि कस्टमर को अस्पताल जाना पड़ गया.

मामला बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर का है. बीती 21 मई को एक जेप्टो डिलीवरी बॉय गलत पता डालने पर उग्र हो गया. इस दौरान डिलीवरी बॉय कथित तौर पर पहले कस्टमर से बहस करने लगा. उसके बाद मारपीट पर उतर आया. डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को कथित तौर पर दनादन कई मुक्के जड़ दिए. इस घटना में कस्टमर बुरी तरह घायल हो गया. मारपीट की यह घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी बॉय का नाम विष्णुवर्धन है. वहीं पीड़ित का नाम शशांक है. शशांक ने बताया कि डिलीवरी डिटेल्स में उनकी भाभी ने गलत पता डाल दिया था. जब वह सामान लेने गईं. तो डिलीवरी बॉय उन पर चिल्लाने लगा. जब शशांक ने डिलीवरी बॉय के इस रवैये पर सवाल उठाया. तो वह गुस्से में आकर हमला करने लगा और गालियां भी दीं.

इस घटना के सीसीटीवी वीडियो में शशांक और उनकी भाभी डिलीवरी बॉय से बात करते दिखाई दे रहे हैं. तभी वह शशांक पर हमला कर देता है. इसके बाद दूसरी महिला आती है और शशांक को वहां से लेकर जाती है. वहीं बाद में एक और तस्वीर में पीड़ित की आंखें सूजी हुई दिखाई देती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शशांक के सिर में भी चोटें आई हैं.

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित ने आगे बताया,

डॉक्टर ने मुझे बताया है कि मेरी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई है. अगर यह एक सप्ताह में ठीक नहीं हुई. तो मुझे सर्जरी करवानी पड़ेगी. मैंने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. मैं यह इसलिए शेयर कर रहा हूं क्योंकि मुझे न्याय चाहिए. जब आप कल जेप्टो से कुछ ऑर्डर करेंगे, तो मैं नहीं चाहता कि आपको वह सब सहना पड़े जो मुझे सहना पड़ा.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

वीडियो: जोमैटो डिलीवरी बॉय की बीच सड़क पर उतरवाई सैंटा क्लॉस वाली ड्रेस, वीडियो वायरल

Advertisement