‘बरेली में पिटे वैसे ही पिटोगे... गजवा-ए-हिंद का ख्वाब यहां मत देखना', बोले CM योगी
यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा है कि दुस्साहस करने वाले वैसे ही पीटे जाएंगे जैसे Barailey में पीटे गए. 26 सितंबर को बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर, हिंसक प्रदर्शन हुआ था. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मौलाना तौकीर रजा सहित कई लोग अरेस्ट हुए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि 'गजवा-ए-हिंद' की कल्पना करना जहन्नुम में जाने का रास्ता पैदा कर देगा. उन्होंने आगे कहा कि अराजकता फैलाने वालों का छांगुर बाबा जैसा हाल होगा. इसी साल जुलाई महीने में अवैध धर्मांतरण के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था.
बलरामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा,
कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा लगाकर देश के भीतर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. ‘गजवा-ए-हिंद’ भारत की धरती पर नहीं होगा. भारत की धरती महान आत्माओं की भूमि है… ये देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से चलेगा.
‘गजवा-ए-हिंद’ की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी जहन्नुम में जाने के टिकट का रास्ता पैदा कर देगा. अगर किसी को जहन्नुम में जाना हो, तो ‘गजवा-ए-हिंद’ के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे. और जो लोग छद्म रूप से इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं, वो भी कान खोल के सुन लें कि देर-सवेर छांगुर जैसे हाल तो उनके भी होने हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स हैंडल से भी एक वोडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है,
“दुस्साहस करोगे तो ऐसे ही पिटोगे…”याद रखना! जब भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो...
वीडियो में मुख्यमंत्री कह रहे हैं,
जिसने भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास किया, जो भी राह चलते हुए राहगीर पर हमला करेगा, जो भी बेटी की सुरक्षा पर सेंध लगाने का कार्य करेगा और जो भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी करने का दुस्साहस करेगा, जो भी पर्व और त्योहारों में उपद्रव करेगा, उसको हम पहले से इस बारे में कह देंगे कि उसको बिना मांगे जहन्नुम में जाने का टिकट हम काट करके दिला देंगे. इतना पर्याप्त होगा उसके लिए.
ये अराजकता स्वीकार नहीं है. विकास में हर व्यक्ति की भागेदारी सुनिश्चित की गई है. गांव-गांव का विकास हो रहा है. कल्याणकारी योजनाओं में बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है. बिना भेदभाव के युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. तो फिर ये अराजकता कैसे?
कुछ चंद लोगों को माहौल खराब करने की छूट नहीं देनी चाहिए. ये वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की भ्रष्ट सरकारों के साथ मिलकर के उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था. ये वही लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. ये वही लोग हैं जिन लोगों के दंगों के कारण प्रदेश में कोई निवेश नहीं आता था, कोई उद्योग नहीं लगता था, कोई विकास का कार्य नहीं हो पाता था. और आज पिछले साढ़े आठ वर्षों के अंदर उनकी मंशा सफल नहीं हुई.
अब नए-नए तौर तरीके अपनाने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन उनको याद रखना होगा कि वो जितना सोचते हैं उससे ज्यादा हमारी पहले से तैयारी रहती है और जब भी दुस्साहस करोगे ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो.
ये भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा अरेस्ट, भेजा गया जेल, 2000 लोगों पर FIR, बरेली बवाल पर हुआ बड़ा एक्शन
"लातों के भूत बातों से नहीं मानते…"एक अन्य वीडियो में योगी आदित्यनाथ को कहते हुए सुना जा सकता है,
कुछ लोगों को शांति अच्छी नहीं लगती. लातों के भूत बातों से नहीं मानते. हमारी संवेदनाएं गरीब, नौजवान, किसानों, बेटियों, व्यापारियों के लिए हैं. लेकिन इन मूर्खों को ये नहीं पता कि आस्था चौराहे पर प्रदर्शन का विषय नहीं है. ये कमजोर कायर लोग बच्चों के हाथों में 'I Love Mohammad' का पोस्टर-तख्तियां पकड़ा रहे हैं. उन्हें ये नहीं पता कि उनकी जिंदगी तो बर्बाद है ही, उन बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं.
26 सितंबर को बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर, हिंसक प्रदर्शन हुआ. तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग को लेकर 2,000 से ज्यादा अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हुए हैं. पुलिस ने लगभग 39 लोगों को हिरासत में लिया है. सात मुकदमे में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा नामजद हैं. IMC के अधिकतर पदाधिकारी नामजद हैं. पुलिस ने मौलाना तौकीर को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वीडियो: राजधानी: योगी सरकार और ABVP में सुलह कैसे हुई?