मौलाना तौकीर रजा अरेस्ट, भेजा गया जेल, 2000 लोगों पर FIR, बरेली बवाल पर हुआ बड़ा एक्शन
Maulana Tauqeer Raza को Bareilly में 'I Love Muhammad' मुद्दे को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के चलते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. 2,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है. बरेली के अलग-अलग थानों में 10 FIR दर्ज की गई हैं. CCTV को भी खंगाला जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के बरेली में 'I Love Muhammad' मामले को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के चलते, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. पुलिस ने अब उनको जेल भेज दिया है. तौकीर रजा को बरेली में हुए हिंसक प्रदर्शन के साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार किया गया है.
यूपी पुलिस ने तौकीर रजा समेत 8 लोगों को जेल भेजा है. मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ 7 मामले दर्ज हुए हैं. उनको 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अब तक कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बरेली के SSP ने बताया है कि इस मामले को लेकर अलग-अलग थानों में 10 FIR दर्ज हुई हैं. उनके मुताबिक विरोध प्रदर्शन में कुल 22 पुलिसवाले घायल हुए हैं. इसे लेकर 2,000 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है. कई इलाकों के CCTV को भी खंगाला जा रहा है.
सीएम योगी ने दी है चेतावनीइस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है,
‘बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि उत्तर प्रदेश में किसका शासन है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है. यूपी में न तो जाम लगने देंगे और ना ही कर्फ्यू लगने देंगे. कर्फ्यू का ऐसा सबक तुमको देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी.’
26 सितंबर को बरेली में जुम्मे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर, हिंसक प्रदर्शन हुआ. तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें: 'मौलाना भूल गया सत्ता किसकी है, हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि... ' बरेली बवाल पर बोले CM योगी
आपको बताते चलें कि 2010 के बरेली दंगों में भी तौकीर रजा जेल भेजे गए थे. तब शहर को 23 दिन का कर्फ्यू झेलना पड़ा था. इस बार तौकीर रजा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट के बाद हिरासत में लिया था. उनसे पूछताछ की गई और फिर उसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उनके और उनके करीबी लोगों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है. इस हिंसक प्रदर्शन में उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.
वीडियो: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' के प्रोटेस्ट को भड़काने के पीछे कौन है?