The Lallantop
Advertisement

वेट लिफ्टिंग करते वक्त 270 KG वजन गर्दन पर गिरा, महिला पावर लिफ्टर की मौत का वीडियो वायरल

हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि यष्टिका ने बहुत ज्यादा वजन अपने कंधों पर लिया हुआ है. सपोर्ट के लिए आसपास लोग भी खड़े हैं. इसके बावजूद उनका बैलेंस बिगड़ गया और पूरा वेट उनकी गर्दन पर ही जा गिरा.

Advertisement
17-Year-Old Athlete Dies After Heavy Squat
पावरलिफ्टिंग के दौरान हादसे का शिकार हुईं यष्टिका आचार्य (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
19 फ़रवरी 2025 (Published: 11:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के बीकानेर में जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक महिला की मौत हो गई. मृतक यष्टिका आचार्य को नेशनल पावर लिफ्टर बताया जा रहा है. घटना के वक्त 17 साल की यष्टिका जिम में पावरलिफ्टिंग कर रही थीं. खबर के मुताबिक उन्होंने स्क्वॉट्स रॉड के साथ 270 किलो वेट उठा रखा था. लेकिन वो वजन नहीं झेल पाईं. उनकी मौत की वजह गर्दन की हड्डी टूटना बताया गया है.

हादसे का वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि यष्टिका ने बहुत ज्यादा वजन अपने कंधों पर लिया हुआ है. सपोर्ट के लिए आसपास लोग भी खड़े हैं. इसके बावजूद उनका बैलेंस बिगड़ गया और पूरा वेट उनकी गर्दन पर ही जा गिरा. यष्टिका उसी समय अचेत हो गईं. उन्हेंं अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बीकानेर के नत्थूसर गेट इलाके में हुई. यहीं पर यष्टिका का जिम ‘द पावर हेडक्टर जिम’ भी है. रोज की ही तरह मंगलवार 18 फरवरी की शाम यष्टिका जिम पहुंचीं. वहां मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि यष्टिका के ट्रेनर उन्हें वेट लिफ्ट करवा रहे थे. लोगों के मुताबिक, “उन्होंने पहले 'एक-दो-तीन' बोला. इसके बाद ही उसने वेट उठाया, लेकिन वो उसे झेल नहीं पाई. यष्टिका का बैलेंस बिगड़ गया और पूरा वेट उसकी गर्दन पर आ गिरा. यष्टिका इसे संभाल नहीं पाई. झटका लगने से पीछे खड़ा कोच भी पीछे जा गिरा.” 

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के वक्त यष्टिका को जिम में ही फर्स्ट-एड देने की कोशिश की गई. उन्हें होश नहीं आया तो जिम में मौजूद लोग उनको अस्पताल ले गए. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें - बारात में जश्न के नाम पर फायरिंग की, फ्लैट से देख रहे बच्चे के सिर में लगी गोली, मौत हो गई

हाल में जीता था गोल्ड मेडल

कुछ समय पहले ही यष्टिका ने गोवा में 33वीं नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में इक्विप्ड कैटेगरी में गोल्ड और क्लासिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था. हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि यष्टिका के परिवार वालों ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी. इसलिए अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

वीडियो: नेपाली छात्रों से बदसलूकी का वीडियो वायरल, KIIT को माफी मांगनी पड़ गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement