The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • patna woman kidnapped and gang raped at gunpoint near railway station

पटना के रेलवे स्टेशन पर खड़ी महिला को बाइक सवारों ने जबरन उठाया, पास के कमरे में किया गैंगरेप

दोनों आरोपियों की पहचान सोनू कुमार यादव उर्फ सोनू संता और निरंजन के रूप में की गई है. सोनू कुमार आदतन अपराधी है. उसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. गैंगरेप के अलावा उस पर रंगदारी, हथियार से हमला और आपराधिक साजिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इस घटना के बाद उसके खिलाफ कुल नौ केस दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement
patna woman kidnapped and gang raped at gunpoint near railway station in
आरोपियों ने रेलवे स्टेशन के पास घटना को अंजाम दिया. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
सचिन कुमार पांडे
5 सितंबर 2025 (Updated: 5 सितंबर 2025, 08:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के पटना में एक महिला का कथित तौर पर रेलवे स्टेशन से अगवा कर गैंगरेप किया गया. पीड़िता रेलवे स्टेशन पर किसी के आने का इंतजार कर रही थी. तभी बाइक सवार दो लोग उसे जबरन उठा ले गए. आरोप है कि उन्होंने बंदूक की नोक पर पीड़िता से गैंगरेप भी किया.

इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे की है. पुलिस ने बताया कि स्टेशन के पास ही एक कमरे में महिला का गैंगरेप किया गया. घटना के बाद महिला ने तुरंत पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना दी. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामला दर्ज कर महिला का बयान ले लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच टीम बनाते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से घटनास्थल और अपराधियों का पता चल गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान सोनू कुमार यादव उर्फ सोनू संता और निरंजन के रूप में की गई है. सोनू कुमार आदतन अपराधी है. उसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. गैंगरेप के अलावा उस पर रंगदारी, हथियार से हमला और आपराधिक साजिश जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. इस घटना के बाद उसके खिलाफ कुल नौ केस दर्ज हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- 13वीं मंजिल से गिरकर मां-बेटे की जान गई, हत्या या सुसाइड में उलझी गुत्थी

पुलिस को यह भी पता चला है कि अपराधी जमीन बेचने की दलाली का काम भी करते थे और इससे रंगदारी वसूलते थे. एसपी ने मीडिया को बताया कि हमें पता चला है कि वे जमीन के सौदे के बहाने पैसे वसूलते थे. अगर किसी से जबरन पैसे लिए गए हैं तो हम उनसे भी शिकायत लेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.

वीडियो: मध्य प्रदेश के पन्ना में रेप की भयावह घटना, बलात्कार पीड़िता को आरोपी के घर भेज दिया गया.

Advertisement