The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Woman Boyfriend Burnt Alive By Her Dead Husband Relatives In Jaipur

विधवा महिला ने नया रिश्ता बनाया, जेठ-ससुर ने पार्टनर समेत जिंदा जला दिया, दर्दनाक मौत

महिला के ससुराल के लोगों ने कथित तौर पर कपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. मृतकों की पहचान कैलाश गुर्जर (25) और सोनी (30) के रूप में हुई है.

Advertisement
Woman Boyfriend Burnt Alive By Her Dead Husband Relatives In Jaipur
पारिवारिक तनाव के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. (तस्वीरें- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
3 दिसंबर 2025 (Updated: 3 दिसंबर 2025, 05:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जयपुर में एक महिला और उसके कथित पार्टनर को महिला के रिश्तेदारों ने जिंदा जला दिया. बर्न इंजरी के कारण दोनों की मौत हो गई. पीड़ित युवक की सोमवार, 1 दिसंबर की रात मौत हो गई थी. जबकि महिला ने बुधवार, 3 दिसंबर की सुबह दम तोड़ दिया. दोनों का जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में इलाज चल रहा था.

ये मामला जयपुर के दूदू क्षेत्र का है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 28 नवंबर को सुबह करीब 2 बजे हुई. महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर कपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. पीड़ितों की पहचान कैलाश गुर्जर (25) और सोनी (30) के रूप में हुई है. दोनों मोखमपुरा क्षेत्र के बारोलाव गांव के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब ये हमला हुआ, तब वे दोनों खेत में एक चबूतरे पर एक साथ थे.

पुलिस के अनुसार, सोनी के चाचा ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश गुर्जर ने कथित तौर पर कपल से पहले झगड़ा किया. इसके बाद उन पर पेट्रोल डाला और उन्हें आग लगा दी. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. हमले में कैलाश 70 प्रतिशत तक जल गए थे. वहीं सोनी का शरीर 90 प्रतिशत तक जल चुका था. उन्हें तुरंत SMS अस्पताल के आईसीयू बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

मोखमपुरा पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने शुरू में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. पीड़ितों की मौत के बाद आरोपों को हत्या में बदल दिया गया है. हमले के 12 घंटे के भीतर दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों बिरदी चंद और गणेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. सोनी के परिवार का दावा है कि इस घटना में और भी लोग शामिल थे. उन्होंने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारियां की मांग की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक सोनी ने मौत से पहले पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वो शुक्रवार, 28 नवंबर की रात करीब दो बजे कैलाश से मिलने गई थीं. उसी दौरान कथित तौर पर आरोपियों ने उनका पीछा किया. उन्होंने कपल को मचान से बांधा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक तनाव के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. कैलाश शादीशुदा थे, जबकि सोनी विधवा थीं. उनके पति की छह साल पहले मौत हो गई थी. महिला के दो बच्चे हैं. एक 10 साल का बेटा और एक सात साल की बेटी.

जांच में लगी पुलिस टीम के मुताबिक पिछले साल सोनी के देवर के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी की लव मैरिज हुई थी. इसके बाद से परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था. कैलाश की मौत के बाद उनके गांव के लोगों मोखमपुरा-बिचून सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड हमले पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()