The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Who was Anunay Sood Dubai based influencer on Forbes list who died at 32

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद की मौत, वजह किसी को नहीं पता

अनुनय सूद मूल रूप से भारतीय थे, लेकिन दुबई को अपना घर बना चुके थे. वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और ट्रैवल कॉन्टेंट क्रिएटर थे. अनुनय ड्रोन फोटोग्राफी और सिनेमैटिक वीडियोज के लिए मशहूर थे. इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
Who was Anunay Sood Dubai based influencer on Forbes list who died at 32
अनुनय ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट महज दो दिन पहले किया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
pic
प्रशांत सिंह
6 नवंबर 2025 (Updated: 6 नवंबर 2025, 06:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया की चकाचौंध भरी दुनिया से आई एक दुखद खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है. दुबई में रहने वाले पॉपुलर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का महज 32 साल की उम्र में निधन हो गया. अनुनय के परिवार ने इस दुखद खबर को सोशल मीडिया पर साझा किया. हालांकि, उनकी मौत का कारण किसी को नहीं पता. परिवार ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

अनुनय के परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा,

"गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर साझा कर रहे हैं. इस कठिन समय में प्राइवेसी का सम्मान करें, घर के बाहर भीड़ न लगाएं. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.”

insta
परिवार ने दी जानकारी.
अनुनय सूद कौन थे?

अनुनय सूद मूल रूप से भारतीय थे, लेकिन दुबई को अपना घर बना चुके थे. वो एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और ट्रैवल कॉन्टेंट क्रिएटर थे. अनुनय ड्रोन फोटोग्राफी और सिनेमैटिक वीडियोज के लिए मशहूर थे. इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर्स. फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में 2022, 2023 और 2024 में लगातार अनुनय का नाम रहा है.

उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वो 46 देश घूम चुके थे. इनमें फ्रांस, इटली, ग्रीस, जापान और हॉन्गकॉन्ग जैसे देश शामिल हैं. उनका सपना दुनिया के सभी 195 देश घूमने का था. अनुनय ने स्विट्जरलैंड, सऊदी अरब और न्यूजीलैंड जैसे देशों के टूरिज्म बोर्ड्स के साथ काम किया. साथ ही OPPO, एयरटेल जैसे बड़े ब्रांड्स से कोलैबोरेशन भी किए.

anunay
अनुनय की इंस्टा बायो.

अनुनय के परिवार में मां रितु सूद, पिता राहुल सूद और दो बहनें रचिता व इशिता सूद हैं. उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही. वो लंबे समय तक इन्फ्लुएंसर ब्रिंदा शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात 2018-19 में पहाड़ों में घूमने के शौक के जरिए हुई थी. अनुनय ने बर्फीली वादियों में घुटनों के बल बैठकर ब्रिंदा को प्रपोज किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तीन साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

आखिरी पोस्ट लास वेगस का

अनुनय ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट महज दो दिन पहले किया था. वो लास वेगास में Concours at Wynn इवेंट में थे, जहां दुनिया की सबसे महंगी और रेयर कारों का शो होता है. पोस्ट में वो होराशियो पैगानी जैसे लिजेंड्स के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने फोटो पोस्ट कर लिखा था,

"Still can’t believe I spent the weekend surrounded by legends and dream machines."

insta
अनुनय का आखिरी इंस्टा पोस्ट.

सोशल मीडिया पर अनुनय की मौत पर कई लोगों ने दुख और हैरानी जताई. उनके दोस्त सौमेंद्र जेना ने एक्स पर लिखा,

“अभी भी इस खबर के बारे में विश्वास नहीं हो रहा है. अनुनय एक दोस्त से कहीं बढ़कर थे. वो एक ऐसे क्रिएटर थे जो वाकई आगे बढ़ना, सीखना और कुछ सार्थक बनाना चाहते थे.”

X
X पोस्ट.

मध्य प्रदेश टूरिज्म ने X पर लिखा,

“अनुनय सूद के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. वो बहुत जल्दी चले गए, लेकिन उनकी यात्रा हमेशा याद रहेगी.”

x
X पोस्ट.

एक अन्य यूजर ने अनुनय के लिए लिखा, “बहुत जल्दी चले गए. आपके सफर ने लाखों को प्रेरित किया. यायावर की आत्मा को शांति मिले.”

वीडियो: सोशल लिस्ट: शाहरुख खान की ‘किंग’ के Title Reveal का लुक वायरल, ब्रैड पिट और रजनीकांत से तुलना

Advertisement

Advertisement

()