वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज कौन हैं, जिन्हें मादुरो ने ‘टाइगर’ तक कह दिया था
Who is Delcy Rodriguez: डेल्सी पिछले एक दशक से ह्यूगो शावेज की समाजवादी क्रांति की मजबूत समर्थक रही हैं.

अमेरिकी सेना ने 3 जनवरी 2026 की सुबह वेनेजुएला की राजधानी काराकास सहित कई जगहों पर एयर स्ट्राइक किए. इस ऑपरेशन में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिकी फोर्स ने कैद कर लिया. मादुरो को न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां उन पर ड्रग तस्करी और आतंकवाद से जुड़े आरोपों में मुकदमा चलाने की तैयारी है. इस संकट के बीच वेनेजुएला की सर्वोच्च अदालत ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई.
मादुरो की जगह लेने वाली डेल्सी कौन हैं? ये जानने से पहले बताते हैं कि उन्हेें संविधान के किस अनुच्छेद के तहत शपथ दिलाई गई है.
दरअसल, वेनेजुएला की अदालत ने फैसला दिया कि राष्ट्रीय प्रशासन की निरंतरता और देश की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए डेल्सी को राष्ट्रपति का पद संभालना चाहिए. वेनेजुएला के संविधान के अनुच्छेद 233 के तहत उपराष्ट्रपति को ऐसी स्थिति में कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने का अधिकार है.

डेल्सी एलोइना रोड्रिग्ज गोमेज का जन्म 18 मई 1969 को काराकास में हुआ था. वो 56 वर्ष की हैं. उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज 1970 के दशक में वामपंथी विद्रोही थे. उन्होंने सोशलिस्ट लीग पार्टी की स्थापना की थी, लेकिन 1976 में पुलिस हिरासत में यातना देकर उनकी हत्या कर दी गई. इस घटना ने डेल्सी के राजनीतिक जीवन को गहराई से प्रभावित किया. उनके भाई जॉर्ज रोड्रिग्ज वर्तमान में नेशनल असेंबली के प्रमुख हैं.
डेल्सी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ वेनेजुएला से वकालत की डिग्री हासिल की. वो पिछले एक दशक से ह्यूगो शावेज की समाजवादी क्रांति की मजबूत समर्थक रही हैं. वो शावेज के बाद चाविज्म (Chavismo) को आगे बढ़ाने वाली प्रमुख नेता मानी जाती हैं. उनका राजनीतिक सफर तेजी से आगे बढ़ा है. 2013-2014 के बीच वो संचार और सूचना मंत्री रहीं. 2014-2017 के बीच देश की विदेश मंत्री. जून 2018 से वो उपराष्ट्रपति के पद पर हैं. अगस्त 2024 से उनके पास तेल मंत्री का अतिरिक्त प्रभार भी है.

हाल के वर्षों में डेल्सी ने अर्थव्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने हाइपरइन्फ्लेशन रोकने के लिए पारंपरिक आर्थिक नीतियां अपनाईं और प्राइवेट सेक्टर के साथ संबंध मजबूत किए. वो कई चाविज्म नेताओं से अधिक उदार मानी जाती हैं. उन्होंने अमेरिकी तेल उद्योग और वॉल स्ट्रीट के कुछ नेताओं से संपर्क बनाए रखा, जिनमें एरिक प्रिंस (ब्लैकवाटर के संस्थापक) और रिचर्ड ग्रेनेल (ट्रंप के विशेष दूत) शामिल हैं.
मादुरो का सपोर्ट कियाशपथ के बाद डेल्सी ने राज्य टेलीविजन पर सैन्य कमांडरों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खड़े होकर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा,
“इस देश में सिर्फ एक राष्ट्रपति है और उनका नाम निकोलस मादुरो है.”
उन्होंने मादुरो और उनकी पत्नी की तत्काल रिहाई की मांग की तथा अमेरिकी हमले को क्रूर और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन बताया. डेल्सी ने लोगों से एकजुट रहने और देश की प्राकृतिक संपदा की रक्षा करने की अपील की.

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक मादुरो ने एक बार उन्हें सरकार के प्रति अटूट और कट्टर समर्थन के कारण "टाइगर" तक कह दिया था. जून 2018 में जब उन्हें उप-राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था, तब मादुरो ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था,
"एक युवा महिला, बहादुर, अनुभवी, शहीद की बेटी, क्रांतिकारी और हज़ारों जंगों में परखी हुई,"
शनिवार, 3 जनवरी को मादुरो के अपहरण के बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने अमेरिकी सरकार से मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस के जिंदा होने का सबूत मांगा.
उधर, ट्रंप ने विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो (जिन्हें 2025 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला) को नजरअंदाज कर डेल्सी को समर्थन दिया. ट्रंप का कहना है कि डेल्सी वो करने को तैयार हैं, जो वो चाहते हैं. लेकिन डेल्सी का बयान इससे उलट था.
वीडियो: वेनेज़ुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति को भी ट्रंप की धमकी? डेल्सी रोड्रिगेज़ से क्या कहा?

.webp?width=60)

