The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Who is Motaleb Sikder? Bangladesh student leader shot at days after Osman Hadi’s killing

बांग्लादेश के छात्र आंदोलन से सत्ता तक, मोतालेब सिकदर कौन हैं जिन्हें गोली मारी गई?

मोतालेब सिकदर, बांग्लादेश की नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के एक प्रमुख नेता हैं. 42 वर्षीय सिकदर पार्टी के खुलना डिवीजन के प्रमुख (Khulna divisional chief) है, साथ ही इसके श्रमिक विंग NCP Sramik Shakti (जातीय श्रमिक शक्ति) के केंद्रीय आयोजक (central organiser) हैं.

Advertisement
Who is Motaleb Sikder? Bangladesh student leader shot at days after Osman Hadi’s killing
22 दिसंबर को खुलना शहर के सोनाडंगा इलाके में (गाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पास) अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
23 दिसंबर 2025 (Updated: 23 दिसंबर 2025, 09:11 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता जारी है. हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच सोमवार, 22 दिसंबर को खुलना शहर में नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के प्रमुख छात्र नेता मोहम्मद मोतालेब सिकदर को गोली मार दी गई. सिकदर फिलहाल खतरे से बाहर हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. NCP में सक्रिय मोतालेब सिकदर हैं कौन, आइए जानते हैं.

मोतालेब सिकदर (Motaleb Sikder) कौन हैं?

मोतालेब सिकदर बांग्लादेश की नेशनल सिटीजन पार्टी (NCP) के एक प्रमुख नेता हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 42 वर्षीय सिकदर पार्टी के खुलना डिवीजन के प्रमुख (Khulna divisional chief) हैं, साथ ही इसके श्रमिक विंग NCP Sramik Shakti (जातीय श्रमिक शक्ति) के केंद्रीय आयोजक (central organiser) हैं.

सिकदर देश के सोनाडंगा के शेखपारा पल्ली इलाके के रहने वाले हैं और हाल ही में पार्टी की ओर से खुलना में होने वाले एक डिविजनल लेबर रैली की तैयारी में सक्रिय थे. 22 दिसंबर को खुलना शहर के सोनाडंगा इलाके में (गाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पास) अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी. ये हमला सुबह करीब 11:45 बजे हुआ. जिसके बाद उन्हें खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार गोली एक कान के पास से घुसी थी, और दूसरे कान से निकल गई. डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

बता दें कि NCP एक छात्र-नेतृत्व वाली पार्टी है, जो 2024 के बड़े छात्र आंदोलन (जिसने शेख हसीना सरकार को हटाया) से जुड़ी हुई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

प्रमुख मीडिया हाउस में आग लगाई गई

ये घटना पिछले हफ्ते छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद हुई है, जिसके बाद से ही पूरे देश में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन जारी हैं. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन और तेज हो गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने कई इमारतों को आग लगाई और तोड़फोड़ की. जिसमें प्रमुख मीडिया हाउस प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के ऑफिस भी शामिल हैं. चटगांव की पोर्ट सिटी में बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) की एक रैली में फायरिंग की गई. इस रैली में सैकड़ों लोग शामिल थे.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले, हालात पर क्या बोलीं शेख हसीना?

Advertisement

Advertisement

()