The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • west Bengal man sends 300 parcels cash on delivery to ex girlfriend as revenge

'इंतकाम...', एक्स गर्लफ्रेंड के घर कैश ऑन डिलिवरी से भिजवाए 300 डिब्बे

पश्चिम बंगाल के एक लड़के ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके घर पर 4 महीने में 300 से ज्यादा पार्सल भेज दिए. सब के सब ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी वाले थे. लड़की इतनी परेशान हो गई कि उसने थाने में रिपोर्ट कर दिया. पुलिस ने जांच के बाद उसके X Boyfriend को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Parcel Image
एक्स बॉयफ्रेंड के पार्सल रिवेंज से त्रस्त हो गई लड़की
pic
राघवेंद्र शुक्ला
11 अप्रैल 2025 (Published: 11:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अपने ‘एक्स’ से बदला लेने के कितने तरीके हो सकते हैं? फिल्मों की कहानियों पर जाएं तो प्यार में धोखा खाने के बाद लड़का 'इंतकाम' में अफसर बनकर लौटता है. या फिर बड़ा बिजनसमैन बनकर पूर्व प्रेमिका के नए प्रेमी को बर्बाद करने की कोशिशें करता है. हालांकि, ये फिल्मी कहानियां अब पुरानी बातें हो गईं. पश्चिम बंगाल के एक लड़के ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए नया तरीका ईजाद किया है. इस काम के लिए उसने लड़की के शौक को ही हथियार बना लिया. इंतकाम में पागल लड़के ने कुछ ऐसा कर दिया कि लड़की के लिए उसका शौक जीवन भर का 'ट्रॉमा' बन गया.

क्या है कहानी

ये कहानी पश्चिम बंगाल की 24 साल की एक बैंक अधिकारी लड़की है. वह एक लड़के के साथ कथित तौरपर रिलेशनशिप में थीं. नवंबर 2024 में उनका ब्रेकअप हो गया.  लेकिन ये कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. ब्रेकअप के बाद शॉपिंग की शौकीन उस लड़की के घर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट से इतने अनचाहे (Unwanted) पार्सल आए कि उसका जीना मुहाल हो गया. 4 महीने में तकरीबन 300 अनचाहे पार्सल उसके पते पर आए. दिक्कत ये थी कि उसने ये चीजें कभी ऑर्डर नहीं की थीं. इनमें ज्यादातर महंगे गैजेट होते थे या बहुत महंगे कपड़े. सब के सब कैश ऑन डिलीवरी (COD). लड़की इन पार्सल्स को लेने से मना करती रही, लेकिन ऑर्डर इतनी ज्यादा बार किए गए थे कि अमेजन और फ्लिपकार्ट वाले भी परेशान हो गए.

परेशान होकर लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि इसके पीछे 25 साल के लड़के सुमन सिकदर की साजिश है. वह लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड था. लड़की से बदला लेने के लिए उसने ये हरकत की थी. कोलकाता पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि मामले में सुमन सिकदर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह कोलकाता की रहने वाली पीड़िता को कथित तौर पर परेशान करता था. वो उसके पते पर महंगे 'कैश ऑन डिलीवरी' पार्सल्स भेजता था, जिससे महिला त्रस्त हो गई थी.

पुलिस को क्या बताया

पुलिस ने बताया कि महिला ने मार्च 2025 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास लगातार अनचाहे पार्सल आ रहे हैं, जिसे उसने कभी नहीं मंगाया था. इसके बाद एक एफआईआर दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. जांच में पुलिस को पता चला कि ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले शख्स नादिया का रहने वाला सिकदर था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सिकदर ने जो खुलासा किया वो सुनकर पुलिस वाले भी शॉक्ड रह गए.

सूत्रों के अनुसार सिकदर ने पुलिस को बताया कि शिकायत करने वाली लड़की उसकी पूर्व प्रेमिका थी. उसे ऑनलाइन शॉपिंग का 'पागलपन' था. वह अक्सर ऐसे गिफ्ट मांगती थी जो वह खरीद नहीं सकता था. आरोपी ने कहा कि ऐसी डिमांड पूरी न कर पाने की वजह से ही उनका ब्रेकअप हुआ था. वह इसका बदला लेना चाहता था. इसके लिए उसने ये तरकीब निकाली थी और उसके पते पर इतने पार्सल ऑर्डर कर दिए कि वह इससे तंग आ गई.

वीडियो: 'आप इंसान हैं या AI?' ; जज ने कोर्ट में वकील की मौज ले ली

Advertisement