‘हम भारत के सबसे बड़े भगोड़े’, ललित मोदी और विजय माल्या ने सरकार पर कसा तंज, वीडियो वायरल
Lalit Modi-Vijay Mallya Viral Video: वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या पार्टी का मजा लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो माल्या की बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है.

लंदन में भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या की हालिया बर्थडे पार्टी के दौरान बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में ललित मोदी हंसते हुए खुद को और विजय माल्या के बारे में कहते सुनाई देते हैं, ‘हम दोनों भगोड़े हैं... भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े.’ ललित मोदी ने ये तंज में कहा, और मीडिया पर निशाना भी साधा.
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "चलो फिर से इंटरनेट ब्रेक कर देते हैं... मीडिया वालों के लिए कुछ स्पेशल, जलते रहो ईर्ष्या से." ये पोस्ट साफ तौर पर भारत सरकार और जांच एजेंसियों पर तंज कसने वाला लगता है. वीडियो में दोनों कारोबारी पार्टी का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया. यूजर्स ने इसे भारतीय कानून व्यवस्था का मजाक बताया. कई कमेंट्स में लिखा गया,
"भारतीय सरकार का कितना बड़ा मखौल उड़ा रहे हैं ये लोग."

एक यूजर ने लिखा,
"CBI-ED को ये लोग हंसी का पात्र बना रहे हैं."

इस वीडियो को कई लोग भारत की जांच एजेंसियों और एक्सट्राडिशन प्रक्रिया की नाकामी के रूप में देख रहे हैं. मालूम हो कि विजय माल्या मार्च 2016 में किंगफिशर एयरलाइंस के 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के लोन डिफॉल्ट करने के बाद भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे. जनवरी 2019 में उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर घोषित किया गया. फिलहाल उनकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया ब्रिटेन में एडवांस स्टेज में है. हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनसे सवाल किया कि वो भारत कब लौटेंगे और कहा कि बिना कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आए उनकी याचिकाएं नहीं सुनी जाएंगी.
दूसरी तरफ ललित मोदी 2010 में आईपीएल से जुड़े मैच फिक्सिंग, टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और प्रॉक्सी ओनरशिप जैसे गंभीर आरोपों के बाद भारत छोड़कर भाग गए थे. उन पर 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.
वीडियो: ललित मोदी ने CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर मैच फिक्स करने के आरोप लगाए, क्या कहा?

.webp?width=60)

