'...तो क्या मैं इनका चुंबन लूंगा?', कैलाश विजयवर्गीय का बचाव करते-करते MP के मंत्री ये क्या बोल गए?
Vijay Shah Kailash Vijayvargiya: MP में BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर विवादित बयान दिया था. अब उनके उस चुंबन वाले बयान पर मंत्री विजय शाह बोले हैं.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के रिश्ते पर विवादित बयान दिया था. अब इस पर और विवाद गहरा गया है. अब कैलाश के कैबिनेट सहयोगी विजय शाह ने खुलकर उनका समर्थन किया है. कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान दे चुके विजय शाह ने भी राहुल पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है.
अपने भड़काऊ कॉमेंट्स के लिए पहले भी आलोचनाओं का शिकार हो चुके विजय शाह शुक्रवार, 26 सितंबर को खंडवा में एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां मीडिया ने उनसे कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर सवाल पूछा. जवाब में विजय शाह ने कहा,
हर समाज और जाति में रीति रिवाज, संस्कार, बोल-चाल और भाषा अलग-अलग है. हिंदुस्तानी संस्कृति में हम कई चीजों को अच्छा नहीं मानते. हिन्दुस्तानी संस्कृति पर कैलाश जी ने सही बोला.
इस दौरान साथी विधायक कंचन तनवे की ओर इशारा करते हुए मध्य प्रदेश जनजातीय कार्यों के मंत्री विजय शाह ने कहा,
ये मेरी सगी बहन हैं, तो क्या मैं उनका सार्वजनिक रूप से चुम्बन लूंगा? भारतीय संस्कृति और सभ्यता ऐसा नहीं सिखाती… ये हमारी संस्कृति और सभ्यता नहीं है. हमारी परंपरा, हमारी रीति रिवाज, हमारे संस्कार ये नहीं सिखाते. और जो सिखाते हैं, वो अपने घर में करें, चौराहे पर नहीं.
इससे पहले, विजय शाह ने 13 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में ‘विवादास्पद टिप्पणी’ की थी. बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए माफी मांगी और कहा, ‘मैं भगवान नहीं हूं, मैं एक इंसान हूं. और अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दस बार माफी मांगता हूं.’
लेकिन तब तक मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट ने उनकी माफी नामंजूर कर दी. मामले की जांच के लिए उन्होंने एक SIT का गठन किया. इसके बाद विजय शाह ने अपनी ओर से एक और माफीनामा जारी किया. हालांकि, मामले की जांच अब भी चल ही रही है.
इधर मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है और विजयवर्गीय के पुतले जलाए हैं. दरअसल, 25 सितंबर को कैलाश विजयवर्गीय भाजपा विचारक दीनदयाल उपाध्याय के एक जयंती कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेशी संस्कृति से प्रभावित हैं और वैसा ही व्यवहार करते हैं. सीनियर बीजेपी नेता ने कहा,
हमारी बुआ की शादी जहां हुई थी, मेरे पिता वहां पानी भी नहीं पीते थे. उस गांव में पानी नहीं पीते थे. लेकिन आज के हमारे नेता प्रतिपक्ष ऐसे हैं जो बीच चौराहे पर अपनी जवान बहन को चुंबन कर लेते हैं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप में से कोई ऐसा है जो अपनी जवान बहन को, जवान बेटी को सार्वजनिक रूप से चुंबन करता हो. यह संस्कारों का अभाव है. ये संस्कार विदेश की संस्कृति के हैं. भारत चलेगा तो हमारे देश के संस्कारों के आधार पर चलेगा.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं, एक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए और दूसरी उसकी संस्कृति के खिलाफ.
वीडियो: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह के मामले में SIT ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?