The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Video Accused of being anti-Sanatana Muslim woman cop shouts Jai Shri Ram

MP में 'सुंदरकांड विवाद', मुस्लिम DSP 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगीं

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में DSP Hina Khan की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह 'जय श्री राम' के नारे लगा रही हैं.

Advertisement
Video Accused of being anti-Sanatana Muslim woman cop shouts Jai Shri Ram
हिना खान (बाएं) ने शांतिपूर्ण तरीके से भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला तूल पकड़ गया. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
15 अक्तूबर 2025 (Updated: 15 अक्तूबर 2025, 11:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तैनात एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में महिला अधिकारी भीड़ के सामने गुस्से में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए दिख रही हैं. ये मामला ग्वालियर के एक हनुमान मंदिर के पास हुए विवाद से जुड़ा है, जहां पुलिस अधिकारी हिना खान अपनी ड्यूटी निभा रही थीं.

इंडिया टुडे से जुड़े सर्वेश पुरोहित की रिपोर्ट के मुताबिक 13 अक्टूबर को ग्वालियर पुलिस और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के समर्थकों के बीच तीखी बहस हो गई. दरअसल, पुलिस ने अनिल के घर के बाहर लगा टेंट हटवा दिया थे. वहां सुंदरकांड के आयोजन की तैयारी हो रही थी. लेकिन कलेक्टर के आदेश के अनुसार बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता.

जिसके बाद मिश्रा के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. इस दौरान सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (CSP) हिना खान मौके पर मौजूद थीं. भीड़ ने उन पर 'सनातन विरोधी' होने का आरोप लगाया. जब पुलिस ने उनका विरोध किया तो अनिल मिश्रा ने कहा,

“ये सनातन के विरुद्ध है.”

जैसी ही अनिल मिश्रा के समर्थकों ने नारे लगाए, CSP हिना खान ने हाथ उठाकर और आगे बढ़कर नारा लगाना शुरू कर दिया. वो भी बोलीं,

“जय श्री राम, जय जय श्री राम, जय जय श्री राम... और कुछ?”  

इसके बाद एक समर्थक ने हा कि, ‘कल दादा का जन्मदिन है, हम घर के बाहर ही मनाएंगे.’

स्थिति को संभालने के लिए हिना खान ने फिर कहा कि, अगर आप लोग नारे लगाएंगे तो हम भी नारे लगाएंगे. हिना ने कहा,

“अगर आप लोग बदतमीजी के इरादे से नारे लगाएंगे तो ये नहीं होने दिया जाएगा. आप श्री राम के नारे लगाइए, मैं भी लगाऊंगी. दबाव के लिए नारे नहीं चलेंगे."

उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला तूल पकड़ गया. घटना के बाद हिना खान ने बताया,

“हम एक सीनियर वकील के घर के बाहर ड्यूटी पर थे. वहां सुंदरकांड के आयोजन की तैयारी हो रही थी. लेकिन कलेक्टर के आदेश के अनुसार बिना अनुमति कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता. मैंने सिर्फ़ वही समझाया कि अनुमति मिलते ही आयोजन किया जा सकता है. मैं बस ये सुनिश्चित कर रही थी कि सब कुछ नियमों के तहत हो.”

हाईकोर्ट के वकील और उनके समर्थकों ने उन पर सनातन विरोधी होने का जो आरोप लगाया, उस सवाल के जवाब में हिना ने NDTV से कहा,

“गुस्सा नहीं आया, लेकिन हां, थोड़ा दुःख ज़रूर हुआ. हम सब इस देश में रहते हैं, हर किसी को अपनी बात कहने का हक़ है. मैं तो बस अपना फ़र्ज़ निभा रही थी. अगर भगवान का नाम लेने से माहौल शांत होता है, तो मुझे लगता है ये अच्छी बात है.”

हिना खान कौन हैं?

हिना मध्य प्रदेश के गुना जिले जन्मी हैं. उनके पिता सरकारी स्कूल में एक टीचर के पद से रिटायर हुए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वो बताती हैं,

“मैं अरौन तहसील की रहने वाली हूं. स्कूलिंग के बाद मैंने फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन किया. फिर GST विभाग में असिस्टेंट कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में काम किया.”

लेकिन, जनता की सेवा सीधे तौर पर करने की इच्छा के लिए हिना ने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की. 2016 में MPPSC क्लियर किया. उन्होंने 2018 में पुलिस सेवा जॉइन की. पहली पोस्टिंग जबलपुर मिली. उसके बाद ग्वालियर में ट्रांसफर हुआ. जहां अब वो CSP के रूप में कार्यरत हैं.

वीडियो: मध्य प्रदेश के वायरल वीडियो में सीएसपी हिना खान ने भीड़ कंट्रोल करने के लिए लगाए जय श्री राम के नारे

Advertisement

Advertisement

()