The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • vadodara lady protest against pani puri vendor

6 की जगह 4 गोलगप्पे मिले तो धरने पर बैठी महिला, सड़क जाम, पुलिस के पसीने छूटे

महिला ने आरोप लगाया कि ठेले वाला चालाकी कर रहा है, सबको 6 पानीपुरी देता है, लेकिन उसे जानबूझकर कम दिए.

Advertisement
vadodara lady protest against pani puri vendor
महिला ने बच्चों की तरह रोते हुए बीच सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
19 सितंबर 2025 (Published: 04:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के वडोदरा से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे! मामला पानीपुरी का है, लेकिन ट्विस्ट ऐसा कि सड़क पर धरना, ट्रैफिक जाम और पुलिस तक को बीच में आना पड़ा. आखिर ठेले वाले को उस दिन वहां से अपना ठेला हटाना पड़ा.

18 सितंबर की शाम, वडोदरा के सूरसागर इलाके में एक महिला पानीपुरी का मजा लेने पहुंची. ठेले वाले से बोली, "20 रुपये की पानीपुरी दे दो!" अब ठेले वाले ने प्लेट में पानीपुरी परोसी, लेकिन महिला को लगा कि उसे 6 की जगह सिर्फ 4 पानीपुरी मिली. बस, यहीं से शुरू हुआ तमाशा. महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. आरोप लगाया कि ठेले वाला चालाकी कर रहा है, सबको 6 पानीपुरी देता है, लेकिन उसे जानबूझकर कम दिए. 

फिर क्या, महिला ने बच्चों की तरह रोते हुए बीच सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया. सड़क पर हंगामा मच गया. ट्रैफिक जाम लगने लगा. महिला रोड पर बैठकर चिल्ला-चिल्लाकर कह रही थी,

"ये ठेले वाला हर बार मेरे साथ झगड़ा करता है. 20 रुपये की 6 पानीपुरी देनी चाहिए, लेकिन मुझे 4 ही दी. अब तो इसकी लारी बंद होनी चाहिए."

आखिरकार पुलिस को आना पड़ा. पुलिसवालों ने महिला को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी थीं, "या तो 2 पानीपुरी और दो, या इसकी लारी बंद करो."

पुलिस ने अच्छी-खासी मशक्कत की, लेकिन महिला रोड से नहीं उठी. बाद में पुलिस महिला को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई.

वहीं दूसरी तरफ ठेले वाले ने बताया,

"मैं तो कई साल से ठेला लगा रहा हूं. ऐसा कभी नहीं हुआ. इस महिला को मैंने एक्स्ट्रा पानीपुरी दी थी, फिर भी वो दो कम देने का इल्जाम लगा रही है."

हंगामे के बाद ठेले वाले ने उस दिन के लिए वहां से ठेला समेट लिया.

तो भई, ये थी वडोदरा की पानीपुरी वाली जंग. अब आप बताइए, दो पानीपुरी के लिए सड़क जाम करना जायज था या नहीं? कॉमेंट में अपनी राय जरूर दीजिएगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: भुवन बाम और बादशाह के साथ आएगा कोलैब? 10 रूपये का बिस्कुट वाले शादाब जकाती वायरल

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()