The Lallantop
Advertisement

लखनऊ में छिपी थीं उजबेकिस्तान की महिलाएं, पहचाने छिपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करा ली

मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित Omaxe City का है. आरोप है कि इन महिलाओं की पहचान बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई थी.

Advertisement
uzbek women without visa plastic surgery identity lucknow frro human trafficking suspect
लखनऊ में बिना पासपोर्ट और वीजा के रह रही दो उज्बेकिस्तानी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 जून 2025 (Published: 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिना पासपोर्ट और वीजा के दो उज्बेकिस्तानी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि इन महिलाओं की पहचान बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई थी. यह खेल निजी क्लीनिक में चल रहा था. खबर है कि पैसे लेकर पहचान छुपाने में मदद की जाती थी. 

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित Omaxe City का है. यह कार्रवाई FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) की टीम ने की है. FRRO की को सूचना मिली कि दो विदेशी महिलाएं अवैध रूप से रह रही हैं. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उनका नाम होलिडा और निलोफर है. वह उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं. दोनों महिलाएं करीब 2 साल पहले लखनऊ आई थीं. और बिना किसी वैध डॉक्यूमेंट यानी पासपोर्ट और वीजा के रह रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं की पहचान छुपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई थी. जो लखनऊ के डॉक्टर विवेक गुप्ता के क्लीनिक में हुई थी. जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने यह सर्जरी त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के कहने पर की थी. जिसके बदले डॉक्टर ने मोटे पैसे लिए थे. FRRO की तरफ से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में डॉ. विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए FRRO की टीम पूरे रैकेट का पता लगाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- दुकान से चुराई हीरे की ज्वेलरी, कीमत 6 करोड़, पुलिस ने पकड़ा तो सब निगल गया, अब वीडियो आया

रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस रैकेट के तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग, सेक्स रैकेट और अवैध नागरिकता जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े हो सकते हैं. फिलहाल हिरासत में ली गई दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा डॉक्टर व एजेंट की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है. 
 

वीडियो: 'इन पर बुलडोजर चढ़ा दो...', महोबा के SDM का वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement