The Lallantop
Advertisement

उत्तरकाशी में भूस्खलन में दो मजदूरों की मौत, 7 अब भी लापता

Uttarakhand New: बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. यात्रा 30 जून को फिर से चालू करने पर विचार किया जाएगा. तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है.

Advertisement
Uttarakhand Landslide
भूस्खलन में 7 मजूदर लापता हो गए हैं. (फाइल फोटो: PTI)
pic
रवि सुमन
29 जून 2025 (Published: 04:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 28 जून की देर रात को भारी बारिश हुई. इसके कारण सिलाई बैंड के पास भूस्खलन (Uttarakhand Landslide) हुआ. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत की खबर है, जबकि 7 अब भी लापता हैं. बारिश के कारण चारधाम यात्रा को भी एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने बताया है कि ये घटना पालीगाड़ से 4-5 किलोमीटर आगे यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर सिलाई बैंड के पास हुई है. भूस्खलन की चपेट में एक लेबर कैंप आ गया. आपदा के वक्त कैंप में 19 मजदूर थे, जिनमें से 10 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 7 की तलाश जारी है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये सभी मजदूरी इलाके में एक होटल कंस्ट्रक्शन के काम में लगे हुए थे. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 29 जून की तड़के सुबह करीब 2.12 बजे भारी बारिश की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर बचाव टीम को भेजा गया. पुलिस, SDRF, NDRF, राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत और खोजबीन के काम में लगी हुई हैं.

हाइवे का 10-12 मीटर हिस्सा बह गया

भूस्खलन में यमुनोत्री हाईवे का लगभग 10-12 मीटर हिस्सा बह गया है. सड़क पर मरम्मत का काम चल रहा है. एहतियात के तौर पर पुलिस ने चारधाम तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा है. 

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा है कि जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. बारिश और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए 30 जून को चारधाम को फिर से चालू करने पर विचार किया जाएगा. उन्होंने तीर्थयात्रियों से आग्रह किया है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं होता, तब आगे नहीं बढ़ें.

SDRF अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है. SDRF की एक टीम को तुरंत ही भेजा गया था, लेकिन सड़क बंद होने के कारण टीम को पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के वक्त कई लोग कैंप से भागने में सफल हुए. लेकिन कई लोग सो रहे थे. 

ये भी पढ़ें: 'व्यवस्था ठीक नहीं थी इसलिए... ' जगन्नाथ यात्रा में भगदड़ में 3 की मौत के बाद श्रद्धालुओं ने उठाए सवाल

अधिकारियों ने ये भी आग्रह किया है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और न ही किसी तरह की अफवाह फैलाएं. केवल आधिकारिक जानकारियों पर ही भरोसा करें.

वीडियो: जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 500 लोग घायल, 8 की स्थिति गंभीर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement