दोस्त की बहन से करना चाहता था छठी शादी, नहीं माना तो कर दी हत्या
आरोपी की पहचान विकास जायसवाल उर्फ अवकेश की रूप में हुई है. आरोपी पर 30 हज़ार का इनाम भी थी. हत्या को अंजाम देने के बाद वह कई राज्यों में घूमा और 15 दिन पहले ही हैदराबाद पहुंचा था. पुलिस ने उसे यहीं से बुधवार 19 फरवरी को दबोच लिया. इसके बाद उसे भोपाल लाया गया.

कथित तौर पर पांच बार शादी कर चुके एक शख़्स ने छठी शादी नहीं करने देने पर दोस्त की हत्या कर दी. मामला भोपाल का है. आरोपी ने दोस्त की हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी थी. लंबे समय से फरार था. कई राज्यों में घूम रहा था. पुलिस ने अब उसे हैदराबाद से पकड़ लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान विकास जायसवाल उर्फ अवकेश के रूप में हुई है. आरोपी पर 30 हज़ार रुपये का इनाम भी था. हत्या को अंजाम देने के बाद वह कई राज्यों में घूमा और 15 दिन पहले ही हैदराबाद पहुंचा था. पुलिस ने उसे यहीं से बुधवार 19 फरवरी को दबोच लिया. इसके बाद उसे भोपाल लाया गया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी पांच शादियां कर चुका था. छठी शादी अपने दोस्त की मौसी की बेटी से करना चाहता था. लेकिन दोस्त इसके लिए मान नहीं रहा था. इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या करने की प्लानिंग की. अपने साथी के साथ मिलकर 2 दिसंबर को अपने दोस्त संदीप प्रजापति की हत्या कर दी.
पूछताछ में आरोपी अवकेश ने बताया कि उसने फर्ज़ी आधार कार्ड के ज़रिए अपनी पहचान बदली. संदीप से मुलाकात के बाद उसने खुद को बिहार का बताया. लेकिन असल में वह छत्तीसगढ़ के कोरबा का है. हत्या करने के बाद कोलकाता असम, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि सात राज्यों से होकर हैदराबाद पहुंचा था. यहां पर झूठे नाम से ट्रक का ड्राइवर बना हुआ था.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को बहुत अमीर बताता था और फिर लड़कियों को धोखा देता था. पुलिस इन लड़कियों बारे में जानकारी तलाशने के लिए जुट गई है. पुलिस जांचेगी कि आरोपी इन महिलाओं के संपर्क में था या नहीं. साथ ही ये भी पता किया जाएगा कि कोई लड़की उसके साथ किसी अपराध में तो शामिल नहीं रही.
आरोपी का तीन राज्यों में क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने आया है. आरोप है कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोयले से भरा ट्रक गायब कर चुका है. इंदौर में भी एक अपहरण कर चुका है. असम में हत्या के प्रयास का केस भी है.
वीडियो: नेपाली छात्रों से बदसलूकी का वीडियो वायरल, KIIT को माफी मांगनी पड़ गई