The Lallantop
Advertisement

उत्तराखंड में धमाका सुनने के लिए रेलवे ट्रैक पर रख दिया फॉग डेटोनेटर, आरोपी गिरफ्तार

Detonator on railway track : उत्तराखंड के मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास फॉग डेटोनेटर मिलने से हड़कंप मच गया. जीआरपी ने डेटोनेटर रखने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी प्राइवेट लेबर के तौर पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम करता है.

Advertisement
Detonator on railway track Uttarakhand grp
धमाका सुनने के लिए एक शख्स ने रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रख दिया. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
30 अक्तूबर 2024 (Updated: 30 अक्तूबर 2024, 04:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिवाली की रंगत चल रही है. इस त्योहार में खूब आतिशबाजी होती है. आतिशबाजी के दीवाने साल भर इस त्योहार का इंतजार करते हैं. कोई सुतली बम फोड़ता है. कोई चरखी, हाइड्रो और तमाम तरह के पटाखे. लेकिन कई बार ये जोखिम भरा भी होता है. जब ये अपनी हदें पार कर देते हैं. ऐसे ही धमाका सुनने की सनक ने एक शख्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. उत्तराखंड GRP ने इन शख्स को गिरफ्तार किया है. क्योंकि धमाका सुनने के चक्कर में इन्होंने रेलवे ट्रैक पर फॉग डेटोनेटर (Detonator on railway track) रख दिया. जिसका इस्तेमाल रेलवे ट्रेन रोकने के लिए करता है.

गनीमत रही कि रेलवे अधिकारियों को समय रहते इसका पता चल गया. और उन्होंने मुरादाबाद रेलवे डिवीजन कक्ष को इसकी सूचना दे दी. ये फॉग डेटोनेटर मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास के रेलवे ट्रैक पर रखे गए थे. GRP की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें वहां फॉग डेटोनेटर रखे मिले.

हरिद्वार GRP की सीनियर एसपी सरिता डोभाल ने बताया, 

CCTV फुटेजे में एक शख्स रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध रूप से घूमता हुआ दिखाई दिया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर  निवासी अशोक के रूप में हुई. जिसे GRP ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अशोक प्राइवेट लेबर के तौर पर रेलवे ट्रैक मरम्मत का काम करता है. उसे सिग्नल पटाखा (डेटोनेटर) रेलवे टनल के पास पड़ा मिला था.

फॉग डेटोनेटर क्या होता है?

फॉग डेटोनेटर एक तरफ का विस्फोटक होता है. यह पटाखों की तरह तेज आवाज करते हैं. सर्दियों के दिनों में कोहरे के समय रेलवे खुद ही डेटोनेटर लगाता है. जिससे इमरजेंसी की हालात में ट्रेन को रोका जा सके. यह छोटे से बटन की तरह दिखाई देता है. जब भी ट्रेन उन पर से गुजरती है तो विस्फोट होता है. और ये तेज आवाज करते हैं. लेकिन कई बार इनका इस्तेमाल शरारती तत्व ट्रेनों को निशाना बनाने के लिए भी करते हैं.

ये भी पढ़ें - रेलवे के कर्मचारियों ने ही रची थी सूरत में ट्रैक के साथ गड़बड़ी की झूठी साजिश, इनाम पाने का था लालच

पिछले कुछ दिनों में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने के कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में 18 सितंबर को यूपी के मथुरा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. यह मालगाड़ी झांसी से सुंदरगढ़ जा रही थी. हादसा वृंदावन के पास हुआ था. इसमें 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

वीडियो: रेलवे ट्रैक पर छाता लगा लेटा शख्स, लोको पायलट ने ट्रेन रोकी, फिर क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement