The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • uttar pradesh ghazipur triple murder son kills parents sister land dispute

यूपी में जमीन विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से मां, बाप और बहन पर किया हमला, तीनों की मौत

Ghazipur Murder: आरोपी का नाम अभय यादव है. पुलिस ने बताया कि संपत्ति को लेकर आरोपी का अपने परिवार से विवाद चल रहा था. आरोप है कि इस वजह से उसने अपने ही पिता, मां और बहन की हत्या कर दी.

Advertisement
son kills parents sister land dispute ghazipur up triple murder
युवक पर मां-बाप और बहन की हत्या करने का आरोप. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
विनय कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
27 जुलाई 2025 (Published: 12:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते एक शख्स ने कथित तौर पर अपने पिता, मां और बहन की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता ने जमीन का कुछ हिस्सा बेटी को दे दिया था. इस बात से वो नाराज चल रहा था. आरोपी की पहचान अभय यादव के तौर पर हुई है.

इंडिया टुडे से विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी अभय यादव डिलिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि संपत्ति को लेकर उसका अपने परिवार से विवाद चल रहा था. आरोप है कि इसी कारण उसने अपने पिता, मां और बहन की हत्या कर दी. शव खेतों और झाड़ियों में पड़े मिले. उन पर कुल्हाड़ी के निशान मिले हैं.

इस घटना के बाद गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा घटनास्थल पहुंचे. रविवार, 27 जुलाई को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया,

“शिवराम यादव, उनकी पत्नी और उनकी बेटी की हत्या हुई है. यह हत्या उनके बेटे अभय यादव ने की है. इनके बीच में कुछ प्रॉपर्टी विवाद सामने आ रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी कुछ संपत्ति बेटी के नाम की थी, जिस बात से यह नाराज रहता था. इसके बाद उनके बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया.”

उन्होंने आगे बताया कि मामले में तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. 

वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अभय यादव की शादी हो चुकी थी. वो अपने मां-बाप से अलग रहता था. उसकी बहन की शादी टूट चुकी थी और माता-पिता के साथ ही रहती थी. उनकी देखभाल करती थी. पिता ने जमीन का कुछ हिस्सा बेटी के नाम कर दिया था. इसे लेकर बेटा परिवार से नाराज चल रहा था. 

गांव वालों ने आगे बताया कि आरोपी और परिवार के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि उसने कुल्हाड़ी से कथित तौर पर हमला कर दिया. इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वीडियो: दिल्ली में शराब की दुकान पर पुलिस ने पैसे लेकर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली

Advertisement