67 साल की महिला यूएस से भारत शादी करने आई, 75 साल के मंगेतर ने पंजाब में हत्या करवा दी
रूपिंदर कौर पंधेर जुलाई में 75 साल के चरणजीत सिंह ग्रेवाल से शादी करने लुधियाना आई थीं. चरणजीत भी NRI है और इंग्लैंड में रहता है. आरोप है कि चरणजीत ने ही उसकी भारत में हत्या करवा दी.

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की महिला शादी करने के लिए भारत आई थी, लेकिन यह फैसला उसकी जिंदगी के लिए काल साबित हुआ. इंग्लैंड में रहने वाले और भारत में उससे शादी करने का वादा करने वाले उसके NRI मंगेतर ने ही सुपारी देकर उसकी हत्या करा दी. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने मामले के एक आरोपी से पूछताछ की.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सिएटल निवासी 67 वर्षीय रूपिंदर कौर पंधेर जुलाई में 75 साल के चरणजीत सिंह ग्रेवाल से शादी करने लुधियाना आई थीं. चरणजीत भी NRI है और इंग्लैंड में रहता है. हालांकि रूपिंदर लुधियाना आने के बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हो गईं.
बहन ने किया दूतावास से संपर्करूपिंदर का फोन बंद आने लगा तो उनकी बहन कमल खैरा ने नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से संपर्क किया. दूतावास ने फिर स्थानीय पुलिस पर उसे ढूंढने का दबाव डाला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मल्हा पट्टी निवासी सुखजीत सिंह सोनू को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया. पूछताछ में सुखजीत ने रूपिंदर की हत्या करने की बात कबूली. उसने बताया कि यह साजिश शादी के नाम पर पैसे लेने के लिए रची गई थी.
पुलिस ने बताया कि सुखजीत ने अपने घर में रूपिंदर की हत्या कर दी और उसके बाद शव को स्टोर रूम में ले जाकर जला दिया. सुखजीत ने पुलिस को बताया कि उसने शव के बचे हुए अवशेषों को ले जाकर नाले में फेंक दिया था. आज तक से जुड़े विवेक ढल की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को लुधियाना के पास गांव घुंगराना में एक नाले से रूपिंदर का शव मिला, जो कि कंकाल बन चुका है.
रूपिंदर कौर ने भेजी थी बड़ी रकमपुलिस को घटनास्थल से महिला का फोन भी मिला, जिसे सबूत मिटाने के लिए फेंका गया था. फोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला. लुधियाना के डीसीपी रूपिंदर सिंह ने आज तक को बताया कि रूपिंदर पंधेर अक्सर लुधियाना आने पर सुखजीत के घर में रहती थीं. उन्होंने आगे बताया, ‘रूपिंदर ने सुखजीत और चरणजीत सिंह ग्रेवाल के बैंक खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर की थी. इसके बाद चरणजीत ने शादी से इनकार किया और सुखजीत को लाखों रुपए का लालच देकर रूपिंदर की हत्या करने को कहा. हालांकि, यह रकम अभी तक सुखजीत को नहीं दी गई है.’
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने सड़क किनारे सोते हुए चायवाले को कुचला, मौके पर हुई मौत
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद सुखजीत ने हत्या को छिपाने के लिए अगस्त में रूपिंदर की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था वह दिल्ली एयरपोर्ट से कनाडा में शादी में शामिल होने गई थीं. डीसीपी रूपिंदर सिंह ने कहा, 'पुलिस ने फोरेंसिक टीम को सबूत इकट्ठा करने के लिए लगाया है और रूपिंदर के बैंक खातों से हुए लेन-देन की जांच की जा रही है. चरणजीत सिंह ग्रेवाल, जो अभी यूके में हैं, को एफआईआर में मुख्य आरोपी बनाया गया है.'
वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने