दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने सड़क किनारे सोते हुए चायवाले को कुचला, मौके पर हुई मौत
राजधानी दिल्ली में हुए एक दुखद हादसे में दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने सड़क किनारे शख्स को कुचल दिया. मृतक वहां चाय का स्ट़ल लगाता था और घटना के समय सो रहा था. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में थे.

दिल्ली में पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई. घटना दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग की है, जहां दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन सड़क किनारे एक शख्स पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि वाहन के ड्राइवर का गलती से एक्सीलेटर पर पैर दब गया, जिससे यह हादसा हुआ. मामले में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिसपुलिस का कहना है कि घटना पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं मृतक का शव मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. मौके पर दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है. हम मृतकों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और मुआवज़ा भी दिया जाएगा. हम सीसीटीवी की जांच करेंगे. आगे की जांच जारी है.'
चाय का स्टॉल लगाता था पीड़ितमरने वाले शख्स की पहचान गंगाराम तिवारी के रूप में हुई है. वह सड़क के किनारे चाय का स्टॉल लगाता था. बताया जा रहा है कि वह दिव्यांग था और कई सालों से वहां स्टॉल लगा रहा था. मृतक के बेटे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘पीसीआर वैन में दो लोग थे, जिनमें एक महिला भी थी. वे बहुत ज़्यादा नशे में थे. मेरे पिता का नाम गंगाराम तिवारी है. उनकी उम्र लगभग 50-55 साल थी. गाड़ी में शराब की बोतलें थीं. मेरे पिता की यहां पिछले 10 सालों से दुकान थी.’

यह भी पढ़ें- दिमाग खाने वाले अमीबा ने ले ली 19 की जान, केरल सरकार पर आंकड़े छिपाने के आरोप लग रहे हैं
घटना के समय वहां पर मौजूद बाबू तिवारी नाम के शख्स ने भी आज तक को बताया कि जब वाहन ने पीड़ित को टक्कर मारी तब पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे. पीड़ित गंगाराम उस समय अपने स्टॉल पर सो रहे थे, तभी पुलिस की वैन ने आकर उन्हें टक्कर मार दी.
वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई