एक दिन में हो गई महीने भर की बारिश, बाढ़ में 24 की मौत, 25 बच्चे लापता
US Texas Flood: टेक्सास के कुछ इलाकों में 10 इंच तक की भारी बारिश हुई. जिसके बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. इस तबाही में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे लापता हो गए.
.webp?width=210)
अमेरिकी राज्य टेक्सास में रातों-रात आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है (US Texas Flood). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितनी बारिश महीने भर में नहीं होती है. उतनी बारिश महज एक घंटे के अंदर हो गई. इस तबाही में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 बच्चे लापता हो गए. रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर और नावों के जरिए फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार, 4 जुलाई को टेक्सास के कुछ इलाकों में 10 इंच तक की भारी बारिश हुई. जिसके बाद बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. इस बारे में कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. क्योंकि ग्वाडालूप नदी का जलस्तर एक घंटे से भी कम समय में 26 फीट (7.9 मीटर) ऊपर उठ गया. इसके बाद आई बाढ़ अस्थायी घरों और गाड़ियों को बहा ले गई. बताते चलें कि वीकेंड के मौके पर लोग छुट्टियां बिताने के लिए नदी के किनारे आते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्क्यू टीम अभी भी 25 बच्चों को तलाश कर रही है. इनमें कैंप मिस्टिक की लड़कियां भी शामिल हैं. कैंप मिस्टिक, लड़कियों के लिए एक प्राइवेट क्रिश्चियन समर कैंप है. कई काउंटियों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. जहां कई सड़कें बह गई हैं और फोन लाइनें ठप हो गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस त्रासदी को ‘चौंकाने वाला’ और ‘भयानक’ बताया है. जबकि वॉइट हाउस ने भी मदद देने का वादा किया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में मिल्टन चक्रवात मचा रहा है तबाही, फ्लोरिडा में तट से टकराया, लाखों लोग प्रभावित
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा,
45 मिनट के भीतर, ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फीट बढ़ गया और यह एक विनाशकारी बाढ़ आई. जिसमें जान-माल दोनों का नुकसान हुआ.
उन्होंने लापता हो चुके बच्चों के परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि उनका पता लगा लिया जाएगा. पैट्रिक ने कहा,
इसका मतलब यह नहीं है कि लापता बच्चे खो गए हैं. हो सकता है कि वे संपर्क से बाहर हों.
अधिकारियों ने कहा कि हेलीकॉप्टर्स, ड्रोन और नाव की मदद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी का पता नहीं चल जाता. कैंप में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके पास न तो बिजली है, न पानी और न ही वाई-फाई. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे बह गया है. इसलिए उन्हें और ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
वीडियो: पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भू-स्खलन का कहर