फार्ट स्प्रे से स्कूल में कोहराम मचा दिया, छात्र-टीचर सबका सांस लेना दूभर हुआ
आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अलेक्जेंडर लुईस के रूप में हुई है. वो फ्लोरेंस के वेस्ट फ्लोरेंस हाई स्कूल में टीचिंग असिस्टेंट के रूप में काम करता था. उसने कथित तौर पर 25 अगस्त से 19 सितंबर के बीच कई बार बदबूदार स्प्रे का इस्तेमाल किया. जिससे पूरे स्कूल में दुर्गंध फैल गई, और कुछ छात्रों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.

अमेरिका के एक हाई स्कूल में एक कर्मचारी को फार्ट स्प्रे का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसके फार्ट स्प्रे की वजह से छात्रों को शारीरिक नुकसान पहुंचा है. आरोपी ने लगभग एक महीने में कई बार बदबूदार स्प्रे को बिल्डिंग में छिड़का. जिस वजह से वहां दुर्गंध फैल गई और कुछ छात्रों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
सांस लेने में दिक्कतएनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान 32 वर्षीय अलेक्जेंडर लुईस के रूप में हुई है. वो फ्लोरेंस के वेस्ट फ्लोरेंस हाई स्कूल में टीचिंग असिस्टेंट के रूप में काम करता था. उसने कथित तौर पर 25 अगस्त से 19 सितंबर के बीच कई बार बदबूदार स्प्रे का इस्तेमाल किया. जिससे पूरे स्कूल में दुर्गंध फैल गई, और कुछ छात्रों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
फ्लोरेंस काउंटी शेरिफ ऑफिस (FSCO) ने भी मामले की पुष्टि की है. उन्होंने लुईस को गिरफ्तार कर लिया है. उसे स्कूलों में व्यवधान उत्पन्न करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया. FSCO ने अपने प्रेस रिलीज में कहा,
"जांच करने वाली टीम ने फ्लोरेंस के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर फ्लोरेंस हाई स्कूल में दुर्गंध फैलाने का आरोप है."
FSCO ने आगे बताया,
47 लाख रुपये का नुकसान"लुईस पर आरोप है कि उसने स्कूल में मल वाली गंध जैसा एक स्प्रे इंटरनेट से लिया था. उसने एक अवधि में कई बार इसे स्कूल में स्प्रे किया, जिस वजह से स्कूल में व्यवधान उत्पन्न हुआ."
स्कूल के छात्रों ने असहनीय बदबू के बारे में स्कूल मैनेजमेंट को शिकायत की थी. जिसके बाद स्कूल मैनेजमेंट ने एयर क्वालिटी जांच की. इसके अलावा गैस और प्रोपेन लाइनों का भी निरीक्षण किया गया. लेकिन, इन सब उपायों के बाद भी बदबू की समस्या का समाधान नहीं हो सका.
बच्चों के पेरेंट्स ने बताया कि स्प्रे के असर की वजह से उनके बच्चे घर पर ही रह रहे हैं. एक छात्र ने बताया,
"जब भी मैं दूसरी क्लास में जाता हूं, सीढ़ियों से ऊपर जाता हूं, तो टीचर अपनी नाक और मुंह ढक लेते हैं. वो गंध के कारण खांसने लगते हैं."
स्कूल के एयर कंडीशनिंग सिस्टम की जांच की गई तो उसमें भी गड़बड़ी पाई गई. बताया गया कि इससे 47.8 लाख रुपये (55,000 डॉलर) से अधिक का नुकसान हुआ है. पुलिस ने लुईस पर लगभग 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने