The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • us h1b visa interviews delayed indians frustration rises

अमेरिका ने टाल दिए H1B और H4 वीजा इंटरव्यू, भारतीयों के ऊपर एक और मुश्किल आ गई

H1B और H4 वीजा के लिए जो इंटरव्यू जनवरी और फरवरी 2026 में तय हुए थे, उन्हें टाल दिया गया है. इससे कई भारतीयों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है.

Advertisement
america h1b visa
अमेरिका ने दिया एक और झटका (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
शुभम कुमार
19 दिसंबर 2025 (Updated: 19 दिसंबर 2025, 05:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका ने H1B और H4 वीजा के लिए शेड्यूल इंटरव्यू फिर टाल दिए हैं. इससे कई भारतीयों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. जो इंटरव्यू जनवरी और फरवरी 2026 में तय हुए थे, उन्हें टाल कर अब अक्टूबर 2026 कर दिया गया है. 

इंडिया टुडे  की रिपोर्ट के मुताबिक़, कुछ आवेदकों ने बताया कि उनका इंटरव्यू अक्टूबर 2026 में ही शेड्यूल है. जबकि दूसरी रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि कुछ आवेदकों के जनवरी 2026 वाले इंटरव्यू को अक्टूबर 2026 तक खिसका दिया गया है. 

हाल ही में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने कई आवेदकों के दिसंबर 2025 वाले इंटरव्यू को जनवरी और फरवरी 2026 तक खिसका दिया था. इसके पीछे वजह ये बताई गई कि आवेदकों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग में समय ज्यादा लग रहा है. 

नौकरी पर क्या असर पड़ रहा है?

बार-बार कैंसिल हो रहे इंटरव्यू की वजह से कई प्रोफेशनल्स की दिक़्क़तें बढ़ गई हैं. इसकी वजह से उनकी नौकरियों पर भी असर पड़ रहा है. इसपर हैदराबाद स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के एक प्रवक्ता ने बात की है. रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने कहा, 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार समय-समय पर अपॉइंटमेंट शिफ्ट करता रहता है. इसकी जानकारी केवल प्रभावित वीजा आवेदकों को ही दी जाती है. 

ये भी पढ़ें: एक H-1B वीजा वाले को 10 अवैध प्रवासियों के बराबर बताया, अमेरिकी एक्सपर्ट का भारतीयों पर हमला

अमेरिका स्थित एक लॉ ग्रुप से जुड़ीं संगीता मुगुंथन ने आवेदकों को हौसला रखने को कहा है. उन्होंने कहा,

प्रभावित आवेदकों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. फिलहाल कानूनी विकल्प सीमित हैं. बेहतर होगा कि एम्प्लॉयर्स से वर्क फ्रॉम होम या लीव की गुज़ारिश करें. सीधे तौर पर अपॉइंटमेंट रद्द होने पर कानूनी कार्रवाई करना मुश्किल है.

उन्होंने सलाह देते हुए ये भी कहा कि इन दिक्कतों का सामना कर रहे लोग हर चीज़ को डॉक्यूमेंट करते चलें, जिससे आगे चलकर नौकरी या वीजा से जुड़ी समस्याओं से बच सकें.

वीडियो: H-1B वीसा की फीस 1 लाख डॉलर किसपर लागू होगी, कौन बचा रहेगा, ट्रम्प प्रशासन ने सब बता दिया

Advertisement

Advertisement

()