The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP woman conductor attempts suicide Troubled by lover in mahoba

'शादी नहीं की तो एसिड फेंक दूंगा...', धमकियों से परेशान महिला कंडक्टर ने जान देने की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती

Uttar Pradesh: महिला कंडक्टर ने लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर यह कदम उठाया. आरोपी महिला पर शादी करने का दवाब बना रहा था और रेप करने की धमकी दे रहा था. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
UP woman conductor attempts suicide
पुलिस मामले की जांच कर रही है (फोटो: आजतक)
pic
नाहिद अंसारी
font-size
Small
Medium
Large
23 सितंबर 2025 (Updated: 23 सितंबर 2025, 12:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले में एक रोजवेज महिला परिचालक ने जान देने की कोशिश की. गनीमत रही कि परिजनों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और समय रहते फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला ने लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर यह कदम उठाया. आरोपी महिला पर शादी करने का दवाब बना रहा था और रेप करने की धमकी दे रहा था.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला महोबा जिले के चरखारी कस्बे का है. महिला राज्य सड़क परिवहन निगम महोबा डिपो में परिचालक (कंडक्टर) के पद पर कार्यरत है. उसने बताया कि आरोपी से उसकी मुलाकात करीब दो साल पहले हुई थी, तब से वह उसे परेशान कर रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मुहम्मद रहीस पिछले 6 महीने से महिला को परेशान कर रहा था और उस पर शादी करने का दवाब बना रहा था. जब महिला ने शादी करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उस पर एसिड फेंकने और रेप करने की धमकी दी. 

परिजनों ने बताया कि महिला ने पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रहीस समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि, सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई. तब आरोपी और उसके परिवार ने लिखित माफी मांगी और सुनिश्चित किया था कि वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेगा. लेकिन जेल से छूटने के बाद आरोपी ने फिर से महिला को धमकाना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर महिला कंडक्टर ने जान देने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: 'पति की दूसरी शादी करा रहे', Insta पर वीडियो डाल सिपाही की पत्नी ने दे दी जान

6 हजार से ज्यादा बार किया फोन

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि पिछले 6 महीने में आरोपी ने उसे 6 हजार से ज्यादा बार फोन किया है. चरखारी थाना इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में उसका इलाज चल रहा है. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: जयपुर में 10 रुपये के टिकट के लिए कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को पीटा, वायरल वीडियो पर क्या एक्शन हुआ?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()