The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • up constable wife died by suicide alleged dowry harassment in instagram video

'पति की दूसरी शादी करा रहे', Insta पर वीडियो डाल सिपाही की पत्नी ने दे दी जान

UP Police Constable Wife Suicide: यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल की पत्नी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जान देने से पहले महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने समेत कई आरोप लगाए हैं.

Advertisement
up constable wife died by suicide four month after love marriage alleged dowry harrasment in instagram video
कांस्टेबल अनुज और सौम्या की लव मैरिज हुई थी (PHOTO- Social Media/AajTak)
pic
मानस राज
28 जुलाई 2025 (Published: 01:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ में एक कॉन्स्टेबल की पत्नी ने ससुराल के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जान दे दी (Constable Wife Suicide). आत्महत्या से पहले महिला ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज को लेकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं. इतना ही नहीं, उनके देवर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण उन्हें ये कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है. 

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. 

लव मैरिज हुई थी, दहेज न देने पर दुर्व्यवहार 

लखनऊ स्थित बख्शी का तालाब थाने में ईगल मोबाइल पर एक सिपाही तैनात है. नाम है अनुराग सिंह. चार महीने पहले ही अनुराग की सौम्या के साथ लव मैरिज हुई थी. रविवार, 27 जुलाई को सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर उन्हें ससुराल के लोग प्रताड़ित करते हैं. सौम्या ने ये भी दावा किया कि उनके पति अनुराग की दूसरी शादी करवाने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं, उनका देवर यानी अनुराग का छोटा भाई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

वीडियो में रोते हुए सौम्या कहती हैं, 

कहीं कोई न्याय नहीं है. इन लोगों (ससुराल वालों) के पास पैसा है. ये लोग बच जाएंगे. ये कुछ भी कर सकते हैं. एक लड़की आखिर जाए तो जाए कहां? पुलिस में भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई. इन लोगों ने मुझे ये कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं बची.

सौम्या ने अपने देवर रंजीत का नाम लेकर आरोप लगाया और कहा कि वह एक एडवोकेट है और वो अनुराग से कहकर हमेशा उसे टॉर्चर करवाता है. सौम्या ने पीएम मोदी के ‘बेटी बचाओ’ के नारे का जिक्र करते हुए प्रशासन से सवाल किया कि बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. 

पुलिस ने सौम्या के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रख लिया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम कराने के बाद सौम्या के शव को उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा. मामले की जांच जारी है. पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: ट्रेनी महिला कांस्टेबल नाले के पास खाना खा रहीं, कानपुर कमिश्नर ने क्या कहा?

Advertisement