The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Varanasi man commit suicide alleges wife infidelity and mental abuse in a video

पत्नी के घर छोड़कर प्रेमी के साथ जाने से परेशान था पति, वीडियो में सब बताया, फिर दे दी जान

Varanasi News: शख्स ने वीडियो में बताया कि कैसे उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ मिलकर उसे धोखा दे रही है. उसे अपने बच्चे तक से मिलने नहीं दिया जा रहा है. शख्स ने यह भी बताया कि उसके ऊपर काम का दबाव है और कर्ज में भी डूबा हुआ है.

Advertisement
UP Varanasi man commit suicide alleges wife infidelity and mental abuse in a video
शख्स ने मरने से पहले वीडियो बनाकर सुनाई आपबीती. (Photo: ITG/Screengrab)
pic
रोशन जायसवाल
font-size
Small
Medium
Large
10 दिसंबर 2025 (Published: 08:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स अपनी पत्नी की कथित बेवफाई और बच्चे के दूर जाने से इतना टूट गया कि अपनी जान दे दी. इससे पहले उसने 7 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पूरी आपबीती बयां की. शख्स ने वीडियो में बताया कि कैसे उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ मिलकर उसे धोखा दे रही है. उसे अपने बच्चे तक से मिलने नहीं दिया जा रहा है. शख्स ने यह भी बताया कि उसके ऊपर काम का दबाव है और कर्ज में भी डूबा हुआ है.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार मामला वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव का है. यहां के रहने वाले 30 साल के राहुल मिश्रा ने मंगलवार, 09 दिसंबर की सुबह आत्महत्या कर ली. पुलिस को राहुल के फोन में एक वीडियो मिला, जो उसने मरने से पहले बनाया था. राहुल ने वीडियो में बताया है कि उसकी पत्नी का शुभम सिंह उर्फ डेंजर नाम के शख्स के साथ अफेयर है. कहा कि कई बार मना करने के बावजूद वह उससे बात करती है.

बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा

राहुल ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे को अब उससे अलग कर दिया गया है और उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है. यह भी कहा कि पत्नी ने उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं. उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी दूसरी जाति की है और उसने घरवालों के खिलाफ जाकर उससे लव मैरिज की थी. उसने कहा कि शादी में कोई दहेज भी नहीं लिया था और उल्टा एक लाख रुपये देकर मंदिर में शादी की थी. राहुल ने आरोप लगाया कि उसकी सास पत्नी को भड़का रही है और उसका नंबर तक ब्लॉक करवा दिया है. पत्नी से बात भी नहीं करने दे रही है. साथ ही कहा कि ससुर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनका इलाज चल रहा है.

आगे कहा कि उसने एक गाड़ी लोन पर ली, जिसे चुकाने के लिए बार-बार फोन आ रहा है, लेकिन वह लोन चुका पाने की स्थिति में नहीं है. राहुल ने वीडियो में धारा 498 पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि इसकी वजह से पुरुषों पर अत्याचार बढ़ गया है. मांग की कि इस धारा को बदल दिया जाए और पुरुषों की समस्या की सुनवाई हो. मालूम हो कि धारा 498 विवाहित महिला के खिलाफ अपराध से जुड़ी हुई है. 

यह भी पढ़ें- गोवा नाइटक्लब केस: तीसरा पार्टनर गिरफ्तार, DIG ने बताया दो मालिकों के भागने में पुलिस की भूमिका का सच

फिलहाल, वीडियो और राहुल की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल वह इस मामले की जांच में जुटी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

वीडियो: ओला कर्मचारी ने की आत्महत्या, CEO भाविश अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Advertisement

Advertisement

()