शादी की पहले महीने की एनिवर्सरी थी, पति को छुट्टी नहीं मिली, पत्नी ने कर ली खुदकुशी!
UP Unnao Wife Suicide: दोनों की एक महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी. कथित तौर पर पत्नी इस बात से आहत थी कि उसका पति पहले महीने की एनिवर्सरी पर घर नहीं आया. मृतक पत्नी के भाई का कहना है कि वह जीजा के आने का इंतजार करती रही. हालांकि पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक पत्नी ने कथित तौर पर इसलिए सुसाइड कर लिया, क्योंकि उसके पति को शादी की पहले महीने की सालगिरह पर छुट्टी नहीं मिली. दोनों की एक महीने पहले ही लव मैरिज हुई थी. हालांकि पुलिस इस मामले में अन्य एंगल से भी जांच कर रही है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार मामला उन्नाव के दही थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली स्वेच्छा वर्मा की शादी सूरज सिंह से 4 दिसंबर को हुई थी. बताया गया है कि स्वेच्छा अपने मोहल्ले में एक कॉस्मेटिक और ज्वेलरी की दुकान चलाती थी. उसके घर के करीब ही सूरज का घर है. वह एक सूट की फैक्ट्री में काम करता है. दोनों के बीच सोशल मीडिया से नजदीकी बढ़ी थी. जिसके बाद दोनों ने परिवारों को मनाया और धूमधाम से लव मैरिज की.
इंतजार करती रही पत्नीबताया गया है कि 4 जनवरी को दोनों की शादी के एक महीने पूरे होने के मौके पर उन्होंने वन मंथ एनिवर्सरी मनाने का फैसला किया. हालांकि स्वेच्छा के भाई के मुताबिक उसके जीजा यानी सूरज को उस दिन नौकरी से छुट्टी नहीं मिली. भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह अपनी बहन के घर पर केक और चॉकलेट लेकर गया था, लेकिन दीदी ने उसे डांटते हुए कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी. इसके बाद वह वहां से चला गया.
भाई के मुताबिक स्वेच्छा अपने पति का इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आया. वह रात में 3 बजे जाकर काम से लौटा. पति भी केक और पिज्जा लेकर आया था. घरवालों को जगाकर खाने के लिए भी कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. वहीं पत्नी के बारे में पूछा तो घर वालों ने बताया कि वह सो गई है. इसके बाद पति सूरज भी कमरे में सोने चला गया. बगल में बिस्तर पर पत्नी भी सोई हुई थी.
यह भी पढ़ें- जेल में चल रही थी पार्टी, नाच-गाने में मशगूल अफसर-सिपाही! दीवार फांदकर भागे दो कैदी
दूसरे कमरे में मिली लाशरिपोर्ट में बताया गया है कि सुबह 5 बजे सूरज के फोन का अलार्म बजा. वह उठा तो देखा कि पत्नी बिस्तर में नहीं है. वह उसे ढूंढने लगा. दूसरे कमरे में उसे उसकी लाश मिली. इसके बाद उसने परिवार वालों को जानकारी दी. पुलिस को भी बुलाया गया और मृतिका के घर वाले भी वहां पहुंचे. अंदेशा है कि स्वेच्छा ने एनिवर्सरी के दिन पति के घर न आने से आहत होकर सुसाइड कर लिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह सुसाइड और हत्या, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
वीडियो: यूपी के ग़ाज़ियाबाद में पुलिस फर्जी मशीन से लोगों को बांग्लादेशी बता रही है? वायरल वीडियो में क्या दिखा?

.webp?width=60)

