UP: पूछताछ के बहाने व्यापारी को बुरी तरह पीटा, मौत हुई, SI गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
UP SI arrested: मृतक सत्यपाल यादव के परिवार का आरोप है कि SI मणिकांत श्रीवास्तव ने रात में इलाके में घूमने के लिए पूछताछ करने के बहाने उसके साथ मारपीट की. परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध में सड़क जाम कर दी और कार्रवाई की मांग की.

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सब-इंस्पेक्टर मणिकांत श्रीवास्तव के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने पूछताछ के दौरान 26 साल के व्यापारी सत्यपाल यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक सत्यपाल के परिवार ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
घटना मंगलवार, 12 अगस्त की देर रात सिधौली थाना क्षेत्र में हुई. आरोपी सब-इंस्पेक्टर मणिकांत श्रीवास्तव (50) उस समय सीतापुर की बंडिया पुलिस चौकी के प्रभारी थे. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सीतापुर के सर्किल ऑफिसर (CO) कपूर कुमार ने बताया कि मणिकांत श्रीवास्तव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि सिधौली में हाल ही में हुई चोरी की खबरों के बीच, पुलिस टीमें गश्त कर रही थीं. ‘संदिग्ध परिस्थितियों’ में पाए जाने पर लोगों से पूछताछ कर रही थीं. सिधौली के SHO बलवंत शाही ने बताया कि सत्यपाल यादव ‘नशे की हालत’ में था और संदिग्ध तरीके से घूम रहा था. ऐसे में पुलिस ने उसे रोका, मणिकांत श्रीवास्तव ने उससे पूछताछ की. इस दौरान कथित तौर पर उसकी पिटाई की गई.
सत्यपाल यादव को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसका परिवार और अन्य लोग उसे अस्पताल ले गए. अगले दिन यानी 13 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिले थे. लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया. ऐसे में विसरा सैंपल्स (शरीर के आंतरिक अंग) फॉरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रख लिए गए थे.
ये भी पढ़ें- इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए डॉग लवर्स, पुलिस उठाकर ले गई
सत्यपाल यादव के परिवार का आरोप है कि मणिकांत श्रीवास्तव ने रात में इलाके में घूमने के लिए पूछताछ करने के बहाने उसके साथ मारपीट की. परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध में सड़क जाम कर दी और कार्रवाई की मांग की. बाद में सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया. बता दें, सत्यपाल यादव इलाके में एक जनरल मर्चेंट की दुकान चलाते थे.
आरोपी मणिकांत श्रीवास्तव और एक अन्य पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ सिधौली थाने में गैर इरादतन हत्या के आरोप में FIR दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है.
वीडियो: बिहार पुलिस की कपल से बद्तमीजी का वीडियो वायरल, महिला पुलिस रही नदारद