The Lallantop
Advertisement

'नहीं करूंगा नौकरी, सुबह-सुबह... ' पुलिस में भर्ती लड़का ट्रेनिंग के पांचवें दिन इस्तीफा देने पहुंचा, फिर...

UP Police का एक रिक्रूट अपने पिता के साथ इस्तीफा देने SP कार्यालय पहुंचा था. उसने इस्तीफा देने का जो कारण बताया, उसे सुनकर सभी हैरान रह गए. फिर क्या हुआ?

Advertisement
UP Police Training Recruit
शख्स का JTC प्रशिक्षण चल रहा है. (सांकेतिक तस्वीर: यूपी पुलिस)
pic
राम प्रताप सिंह
font-size
Small
Medium
Large
26 जून 2025 (Published: 01:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) के लिए एक चयनित अभ्यर्थी ने एक अजीब शिकायत की है. देवरिया पुलिस लाइन में इस रिक्रूट का ‘ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स’ (JTC) प्रशिक्षण चल रहा है. इस शख्स ने इस्तीफा देने का मन बना लिया था. इसलिए वो अपने पिता के साथ SP ऑफिस पहुंचा, जहां उसकी मुलाकात के SP के PRO डॉ. महेंद्र से हुई. शख्स ने अपनी जो समस्या बताई उससे PRO भी हैरान हो गए.

दरअसल, रिक्रूट ने कहा कि उसे सुबह के आठ बजे तक सोने की आदत है और ट्रेनिंग तड़के सुबह शुरू हो जाती है. इसके लिए उसे सुबह के चार बजे उठना पड़ता है. उसने बताया कि ट्रेनिंग के लिए पूरे दिन कुछ न कुछ करना पड़ता है, जिससे उसे बड़ी परेशानी होती है. उसने PRO से कहा कि वो सुबह में इतनी जल्दी नहीं उठ सकता और इसलिए वो अपना इस्तीफा सौंपना चाहता है.

ट्रेनिंग के पांचवें दिन 23 जून को शख्स SP ऑफिस पहुंचा था. शख्स के पिता ने उसकी बातों को आगे बढ़ाया. उन्होंने डॉ. महेंद्र से कहा कि उनके बेटे ने बीएड किया है और वो शिक्षक बनना चाहता था. लेकिन इस बीच वो सिपाही भर्ती परीक्षा में भी बैठ गया और उसका सेलेक्शन भी हो गया. रिक्रूट के पिता ने भी उसके आठ बजे तक सोने वाली बात की पुष्टि की. 

इस्तीफा स्वीकार हुआ या नहीं?

इस्तीफा देने पर तुले शख्स और उसके पिता को SP के PRO ने समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि शुरुआत में इस तरह की दिक्कतें होती हैं, लेकिन बाद में सब कुछ नॉर्मल हो जाता है. काफी समझाने के बाद रिक्रूट और उसके पिता मान गए. उन्होंने इस्तीफा नहीं सौंपने का फैसला किया. शख्स फिलहाल ट्रेनिंग में भाग ले रहा है. ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूटों के बीच इस घटना की खूब चर्चा है.

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस का दारोगा कपड़े की दुकान में कर रहा था चोरी, पकड़ा गया तो धौंस जमाकर बोला…

बता दें कि 15 जून को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद थे. 17 जून से रिक्रूटों का JTC प्रशिक्षण शुरू हुआ. JTC के बाद, उनकी नौ महीने की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद इनको पोस्टिंग मिलेगी.

वीडियो: चोरी का आरोप, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जीप के बोनट पर बैठाकर कपड़े उतारे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement