The Lallantop
Advertisement

यूपी पुलिस का दारोगा कपड़े की दुकान में कर रहा था चोरी, पकड़ा गया तो धौंस जमाकर बोला...

Meerut में ट्रैफिक पुलिस के एक दारोगा ने कपड़े की दुकान से चार बैग चुरा लिए. चोरी की ये वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसके चलते दारोगा जी की पोल खुल गई. और उन्होंने दुकानदार को धमकाना शुरू कर दिया.

Advertisement
Uttar Pradesh meerut traffic police officer
दुकान से सामान चुराते दरोगा जी का वीडियो वायरल है. (फोटो- X)
pic
आनंद कुमार
23 जून 2025 (Updated: 23 जून 2025, 06:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Uttar Pradesh Meerut) में एक दारोगा पर कपड़े की दुकान से चोरी का आरोप लगा है. दारोगा जी ने दुकान के काउंटर से कपड़े के चार बैग टपा दिए. लेकिन दुकान में लगे CCTV ने उनकी पोल खोल दी. लेकिन दारोगा जी गलती मानने के बजाए, सीनाजोरी पर उतर आएं. और व्यापारी को घुड़की देने लगे. पर उनका ये दांव उल्टा पड़ गया. मामला SSP तक पहुंच गया. और दारोगा जी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के फूलबाग कॉलोनी निवासी सीतराम सिंघल की भगत सिंह मार्केट में सिंघल गारमेंट नाम से कपड़ों की दुकान है. सीतराम ने बताया कि उनकी दुकान पर 10 जून को कुछ ग्राहक बैठे थे. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस का एक दारोगा दुकान पर पहुंचा. ग्राहकों में व्यस्त होने के चलते उन्होंने दारोगा की ओर ध्यान नहीं दिया. और इसका फायदा उठाकर दारोगा काउंटर पर रखे कपड़ों का बैग उठाकर चला गया.  

ये बैग दुकान पर आए ग्राहकों के थे. ग्राहक जब फ्री हुए तो उन्होंने अपना बैग ढूंढना शुरू किया. बैग का पता नहीं चलने पर दुकानदार ने CCTV चेक किया. फुटेज में दारोगा जी बैग लेकर जाते दिख गए. उनकी ड्यूटी मार्केट के पास ही हापुड़ अड्डे के पास ही थी. दुकानदार ने उनके पास जाकर बताया कि बैग चुराने की घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई है. इसके बाद दारोगा ने कपड़ों का बैग वापस कर दिया.

दुकानदार सीतराम ने दावा किया कि इस घटना के बाद दारोगा उनको जेल भेजने की धमकी दे रहा है. 22 जून को इस मामले ने तूल पकड़ लिया, जब सीतराम ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. और इस घटना की सूचना संयुक्त व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता और दूसरे व्यापारी नेताओं को कर दे दी. सभी हापुड़ अड्डे के पास पहुंच गए. और हंगामा खड़ा कर दिया.

अजय गुप्ता ने चोरी का वीडियो SSP डॉ. विपिन ताडा और SP ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा को वीडियो भेज दिया. इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से CO अभिषेक तिवारी को मामले की जानकारी के लिए भेजा गया.  इस मामले में एक्शन लेते हुए SSP ने दारोगा जी को लाइन हाजिर कर दिया है. और आगे की जांच सिटी एसपी को सौंप दिया है.  

SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : मेरठ मर्डर केस पर मजाक उड़ाते नीले ड्रम वाले गाने, मनीषा रानी ने सरकार से क्या मांगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement