The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Minister Sanjay Nishad Car Towed From UP Assembly Premises For Traffic Violation Video

UP विधानसभा में बैठे थे कैबिनेट मंत्री, बाहर क्रेन से उनकी गाड़ी टांग ले गई पुलिस!

UP Minister Car Assembly Premises: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन कार को खींचते हुए परिसर से ले जा रही है.

Advertisement
UP Minister car Assembly premises
लखनऊ विधानसभा परिसर के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी थी. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
15 अगस्त 2025 (Updated: 15 अगस्त 2025, 05:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र वैसे तो कई वजहों से चर्चा में रहा. लेकिन गुरुवार, 14 अगस्त के दिन सत्र के चर्चा में आने की एक और वजह रही. लखनऊ विधानसभा परिसर से ट्रैफिक पुलिस एक फॉर्च्यूनर कार उठा ले गई. क्योंकि वो परिसर में ‘नो-पार्किंग जोन में खड़ी’ थी. बाद में पता चला कि ये फॉर्च्यूनर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) की है.

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन कार को खींचते हुए परिसर से ले जा रही है. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, 14 अगस्त को यूपी विधानसभा में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. संजय निषाद कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे. तभी उनके ड्राइवर ने परिसर के अंदर उनकी कार खड़ी की. जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.

अधिकारियों ने तुरंत क्रेन बुलाई और गाड़ी को हटवाया. बताते चलें, संजय निषाद ‘निषाद पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री हैं. 25 मार्च, 2022 को उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मामले पर उन्होंने फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा में भिड़ गए BJP के दो विधायक, अखिलेश यादव ने वीडियो डालकर ली चुटकी

UP Assembly में क्या हुआ?

गुरुवार, 14 अगस्त उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन था. इस दिन श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट विधेयक, 2025 समेत चार विधेयक पारित पहुए. इसके बाद, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया.

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर बात की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य में अब ‘भयमुक्त माहौल’ है. उन्होंने राज्य सरकार के साढ़े आठ साल के कार्यकाल (2017-2025) के प्रदर्शन की डिटेल रिपोर्ट पेश की. जिसमें कानून-व्यवस्था, विकास और शासन के क्षेत्र में प्रमुख उपलब्धियों पर जोर दिया गया.

वीडियो: बिहार में थार गाड़ी ने चार को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

Advertisement