The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP MLA Clash in Uttar Pradesh Assembly Viral Video Akhilesh Yadav Reaction

यूपी विधानसभा में भिड़ गए BJP के दो विधायक, अखिलेश यादव ने वीडियो डालकर ली चुटकी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख Akhilesh Yadav ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'बदसलूकी और बदजुबानी ही भाजपा में तरक्की की सीढ़ी है.'

Advertisement
UP Vidhan Sabha Viral Video
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
pic
रवि सुमन
15 अगस्त 2025 (Published: 04:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) के मानसून सत्र के दौरान भाजपा के दो विधायकों के बीच तीखी बहस हुई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में मथुरा के भाजपा विधायक राजेश चौधरी और उन्हीं की पार्टी के वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव को बहस करते देखा जा सकता है. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना तब हुई जब सदन में ‘विजन 2047’ पर चर्चा हो रही थी. दोनों विधायकों के बीच जब बहस हो रही थी, तब दूसरे विधायक बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वीडियो में देखा गया कि राजेश चौधरी, सौरभ श्रीवास्तव की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि उस समय ये तय किया जा रहा था कि विधानसभा में सत्तारूढ़ दल की ओर से कौन बोलेगा. कथित तौर पर राजेश चौधरी ने आरोप लगाया कि सौरभ श्रीवास्तव स्पीकर तक उनका नाम नहीं भेज रहे थे. इसी को लेकर दोनों में बहस शुरू हुई.

अखिलेश यादव ने क्या लिखा?

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया. उन्होंने घटना की निंदा की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,

बदसलूकी और बदजुबानी ही भाजपा में तरक्की की सीढ़ी है.

मथुरा विधायक राजेश चौधरी ने पलटवार किया

अखिलेश यादव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मथुरा विधायक राजेश चौधरी ने लिखा,

निंदनीय तो वो है, जब आपकी पत्नी, आपकी घर की इज्जत, डिंपल यादव का घोर अपमान किया गया, और आपके मुंह में दही जम गया है. अगर आप में थोड़ी बहुत शर्म बची हो तो अपना मुंह खोलिए, और आपकी घर की इज्जत, एक महिला का अपमान करने वाले को जवाब दीजिए. कैसे नजर मिलाते हो पत्नी से? महिलाओं के सम्मान में हम डिंपल यादव के साथ हैं.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव संसद के पास वाली मस्जिद में पहुंचे, डिंपल यादव के कपड़े देख BJP क्यों भड़क गई?

राजेश चौधरी ने जिस घटना की चर्चा की, वो मौलाना साजिद रशीदी से जुड़ी है. मौलाना ने डिंपल यादव के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद एक निजी चैनल के स्टूडियो में एक सपा कार्यकर्ता ने रशीदी को थप्पड़ मारा था.

वीडियो: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया

Advertisement