यूपी: बीच सड़क बुजुर्ग को इतनी गंदी गालियां दे रहा दरोगा कि वीडियो देख तो लेंगे, सुन नहीं पाएंगे!
Meerut Police Viral Video: दरोगा ने जिस बुजुर्ग को गाली दी, वो पेशे से एक वकील हैं और 15 साल तक 'ADGC, राजस्व' भी रह चुके हैं. वीडियो सामने आने के बाद मेरठ पुलिस ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में एक दरोगा है जो एक बुजुर्ग व्यक्ति को गंदी गालियां (Meerut Police Viral Video) दे रहा है. उसे बुजुर्ग के साथ बदतमीजी करते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की खूब आलोचना हो रही है. कांग्रेस की यूपी इकाई ने राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस मामले पर मेरठ पुलिस ने भी अपना पक्ष रखा है.
मामला ब्रह्मपुरी थाना इलाके का है. दरोगा ने जिस बुजुर्ग को गाली दी, वो पेशे से एक वकील हैं और 15 साल तक 'ADGC, राजस्व' भी रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुजुर्ग वकील का नाम उदयभान शर्मा है. वो एक जमीन के विवाद के एक मामले को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे थे. आरोप है कि वहां चौकी इंजार्ज धर्मेंद्र कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की. इतना ही नहीं, दरोगा बीच सड़क पर बुजुर्ग का पीछा करता रहा और उन्हें गालियां देकर अपमानित करता रहा.
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो 17 मई को सोशल मीडिया यूजर्स के संज्ञान में आया.
UP Congress ने उठाया सवालकांग्रेस ने भी इस बात को लेकर यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने एक्स पर लिखा,
सीएम योगी की पुलिस की करतूत देखिए. मेरठ में दारोगा एक बुजुर्ग को भरे बाजार में गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. जिन बुजुर्ग के सामने ये गालीबाज दारोगा अपनी हनक दिखा रहे हैं, उनका नाम है- उदयभान शर्मा जो मेरठ के जाने-माने वकील हैं. 15 साल तक एडीजीसी राजस्व के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सीएम योगी की पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के साथ ऐसा घटिया व्यवहार करती है. और अपराधी, दबंग व सत्ता के 'गुंडा लाइसेंस' वालों के सामने नतमस्तक हो जाती है. योगीराज में पुलिसिया तांडव ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है.

इस घटना को लेकर जब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे तो मेरठ पुलिस ने एक बयान दिया. उन्होंने 17 मई को एक्स पर लिखा,
घटना का संज्ञान लेते हुए तीन दिन पहले ही दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. ASP पुलिस लाइन को जांच सौंप दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: यूपी: दरोगा ने 'लेटर' में की ऐसी गड़बड़, पुलिस आरोपी की जगह जज को ही 'अरेस्ट' करने पहुंच गई
इस मामले को लेकर वकीलों का एक पैनल एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा से मिलने पहुंचा था. पैनल ने दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और उन्होंने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
वीडियो: शराब के नशे में धुत दरोगा की शर्मनाक हरकत, अधिकारियों ने सस्पेंड किया