The Lallantop
Advertisement

यूपी में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, प्रयागराज में एक ही परिवार झुलसकर खत्म हो गए

UP Lightning and Rain: गुजरात के राजकोट ज़िले में बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गई है.

Advertisement
UP Lightning and Rain
14 जून को देश के अलग-अलग इलाक़ों में बिजली गिरी और बारिश हुई. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 06:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक तरफ चिलचिताली गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है, दूसरी तरफ बारिश का मौसम बना तो आसमानी बिजली जानलेवा बन गई. सबसे ज्यादा हादसे उत्तर प्रदेश में हुए. यूपी में बिजली गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा गुजरात में भी बिजली गिरने कुछ लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है.

प्रयागराज

यहां यमुनानगर के बारा इलाक़े में सोनबरसा गांव में बिजली गिरी. जिससे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें पति वीरेंद्र वनवासी, पत्नी पार्वती और उनकी दो बच्चियां राधा और करिश्मा शामिल थीं. घटना 14 जून की रात क़रीब 12 बजे की है. बारा पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

औरैया

औरैया में अलग-अलग जगहों में बिजली गिरने और बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से एक 16 साल की नाबालिग भी शामिल है. इसके अलावा, घटना में दो मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, दो अन्य लोगों भी इस घटना में झुलस गए और उनका इलाज किया जा रहा है.

बिजनौर

उत्तर प्रदेश के ही बिजनौर ज़िले में शुरुआती मानसून ने तीन लोगों की जान ले ली. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. इसके अलावा तेज़ बारिश के चलते एक नाले में उफान आया. जिससे नाले में नहाने गई एक बच्ची उसमें डूब गई. फिलहाल बच्ची लापता है, उसकी तलाश जारी है. ये मामला कुरतपुर के राघगान इलाक़े का है.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर सैलाब: भारी बारिश ने ट्रैफिक को किया ठप, स्कूल-कॉलेज बंद

संभल

संभल में भी बिजली गिरने की घटना से क़रीब 6 लोग घायल हो गए. वहीं, एक युवती की मौक़े पर ही मौत हो गई.

गोरखपुर

गोरखपुर में बिजली गिरने से 3 बच्चे झुलस गए. इनमें से एक बच्ची, 13 साल की ख़ुशबू की मौत हो गई. जबकि 10 साल के अजय और 6 साल की ज्योति का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है. घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

राजकोट, गुजरात
गुजरात के राजकोट में भी 14 जून को भारी बारिश और गर्जना हुई. यहां एक व्यक्ति पर बिजली गिरने से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई. वहीं, राजकोट ज़िले के वीरडावाजड़ी गांव में बिजली गिरने से 14 बकरियों की मौत हो गई है.

वीडियो: सिक्कम में भारी बारिश, मिलिट्री कैंप लैंडस्लाइड की चपेट में

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement