The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Weather Update: Heave Rainfall In Pune, Alert Raised In Gujrat, drizzling in Bengaluru

सड़कों पर सैलाब: भारी बारिश ने ट्रैफिक को किया ठप, स्कूल-कॉलेज बंद

पुणे-सोलापुर हाइवे नदी का रूप ले चुका है. वहीं, मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात में अगले चार दिनों के लिए तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है.

Advertisement
Weather Update: Heave Rainfall In Pune, Alert Raised In Gujrat, drizzling in Bengaluru
पुणे में हाइवे पर नदी जैसा जलभराव. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
26 मई 2025 (Published: 10:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मी के दिनों में बारिश भले ही राहत देती हो. लेकिन कुछ जगहों पर यही बारिश (Weather Update) कहर बरपा रही है. ऐसे तमाम वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. पुणे-सोलापुर हाइवे पर भयंकर जलभराव हो गया है. सड़क पर नदी की तरह पानी बहता हुआ दिख रहा है. हाइवे पर फंसे लोग मदद मांग रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हो गया है. कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ जगहों पर स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, पुणे-सोलापुर हाइवे पर जमा पानी का दबाव इतना ज़्यादा है कि गाड़ियां नियंत्रण खोती नज़र आ रही हैं. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि हाइवे ही गायब हो गया है. भारी बारिश और जलभराव की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया है.

प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है. लोगों को चेतावनी जारी कर दी है. उधर, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और ज़्यादा बारिश होने की भविष्यवाणी की है. नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है.

d
जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार. (वीडियो ग्रैब)

मुंबई में 26 मई की सुबह से ही रुक-रुकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, दो-तीन दिनों में मॉनसून दाखिल होने वाला है. लेकिन फिलहाल यहां बारिश की वजह से ट्रेन या सड़क ट्रैफिक पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. 

l
मुंबई की सड़कों पर भरा पानी. (वीडियो ग्रैब)

वहीं, महाराष्ट्र के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है. 25 मई की दोपहर तेज़ बारिश के कारण अहिल्यानगर-जामखेड हाइवे का एक हिस्सा बंद हो गया है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

k
बारिश के बाद महाराष्ट्र का हाल.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात में अगले चार दिनों के लिए तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इस दौरान 50 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान है. सौराष्ट्र में सामान्य से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

d
गुज़रात में तेज़ हवाओं का अलर्ट जारी. (वीडियो ग्रैब)

अहमदाबाद स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रदीप शर्मा ने कहा कि अब तक अरब सागर पर डिप्रेशन बना हुआ था जो कि अब कमजोर पड़ चुका है. लेकिन इसके बावजूद अगले चार दिनों के लिए दक्षिण गुजरात के सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

वहीं, केरल के बाद अब महाराष्ट्र में भी साउथ-वेस्ट मॉनसून ने दस्‍तक दे दी है. मॉनसून ने समय से पहले महाराष्ट्र में दस्तक दी है. मौसम विभाग के अधिकारी सुभांगी भूते ने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में मुंबई तक पहुंचने की संभावना है. इसके असर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी भी दी गई है.

गौरतलब है कि भारी बारिश की वजह से कर्नाटक के कई जिलों का भी हाल बुरा ही है. 26 मई की सुबह बेंगलुरु में छिटपुट बूंदाबांदी हुई. मैसूर, कोडागु जिले और राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश हुई. मैसूर और कोडागु में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है. 

वीडियो: आंधी और बारिश से दिल्ली-एनसीआर का ये हाल हुआ, वीडियो देखिए

Advertisement