घर छोड़कर प्रेमी के साथ गई थी नाबालिग, घरवालों ने मारकर जला दिया, पुलिस ने पानी डाल बुझाई चिता
UP Kasganj crime news: नाबालिग घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी. इससे नाराज घर वालों ने उन्हें ढूंढा और कथित तौर पर दोनों की पिटाई की. आरोप है कि इससे नाबालिग की जान चली गई. फिर उसके परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं पुलिस के आने पर फिलहाल घर वाले फरार बताए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के कासगंज मेंं एक परिवार ने अपनी ही नाबालिग बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी. परिवार वाले इस बात से नाराज थे कि वह एक लड़के के साथ भाग गई थी. इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला और फिर शव को जला दिया. पुलिस आई तो उसने चिता की आग बुझाई और अवशेषों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल मृतक युवती के परिवार वाले फरार बताए जा रहे हैं.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक घटना कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां 16 साल की एक नाबालिग का अपने घर के पास रहने वाले एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने 5वीं तक की पढ़ाई की है और इसके बाद घर पर रहकर माता-पिता की खेतों के काम मेंं मदद करती थी. वहीं प्रेमी युवक ने 8वीं तक की पढ़ाई की है और नोएडा में रहकर नौकरी करता था.
प्रेमी के साथ गई नाबालिगरिपोर्ट के अनुसार युवक 6 दिन पहले अपने घर आया था. इसके बाद शुक्रवार, 9 जनवरी को नाबालिग युवती उसके साथ घर छोड़कर चली गई. नाबालिग के परिवार वाले दोनों को ढूंढने लगे. भास्कर के अनुसार शनिवार, 10 जनवरी को युवती के परिवार वालों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें वह वापस घर लेकर आए. कथित तौर पर इसके बाद युवती के घर वालों ने उन्हें अलग-अलग घरों मेंं बंद किया और दोनों की पिटाई की. आरोप है कि पिटाई से नाबालिग की मौत हो गई. वहीं गांव वालों का दावा है कि माता-पिता की पिटाई से नाराज होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- एग्जाम मेंं सवाल मेंं ‘Ramu’ की जगह ‘Ram’ लिखा, VHP और बजरंग दल का बवाल, टीचर सस्पेंड
पुलिस ने प्रेमी से की पूछताछइसके बाद घर वालों ने कथित तौर पर घर से 200 मीटर दूर खेत मेंं नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया. बताया गया है कि प्रेमी युवक के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस आई और नाबालिग की चिता पर पानी डालकर आग बुझाई. फिर उसके अवशेष निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं युवक को भी पुलिस ने हिरासत मेंं ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इधर नाबालिग के परिवार वाले फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी परिवार वालों को ढूंढने के लिए टीमेंं बनाई हैं.
वीडियो: मेरठ में हुए हत्या और अपहरण पर चंद्रशेखर ने क्या कह दिया?

.webp?width=60)

