The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Jhansi: Violence Broke Out At Government Fertilizer Center

झांसी में खाद संकट! भूखे-प्यासे लाइन में लगे किसानों का सब्र टूटा, ईंट-पत्थर चले, पुलिस बुलानी पड़ी

सुबह से शाम तक लाइन में लगे लोगों का सब्र तब टूट गया जब उन्हें खाद नहीं मिली. इसके बाद वहां पर मौजूद किसान और बिक्री केंद्र के कर्मचारियों में धक्का-मुक्की हो गई. हंगामा कर रहे लोगों का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
Jhansi
मौके पर मौजूद किसानों ने काफी हंगामा किया. (फोटो- वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
26 अगस्त 2025 (Published: 11:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के झांसी में खाद बिक्री को लेकर जमकर बवाल काटा. लोगों ने खाद केंद्र पर जमकर हंगामा किया. मारपीट और पथराव भी हुआ. लोगों का आरोप है कि वे 12-13 घंटों तक लाइनों में लगे रहे बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल रही. लोगों ने आरोप लगाया कि बिक्री केंद्र पर प्राइवेट दबंग लोग बैठे हुए हैं, जो उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं, बिक्री केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि खाद समय पर दी जा रही है. लेकिन लोग बेजा उपद्रव कर रहे हैं. हंगामा कर रहे लोगों का वीडियो भी सामने आया है. 

आजतक से जुड़े अजय झा के इनपुट के मुताबिक, मऊरानीपुर तहसील के पीसीएफ केंद्र पर सोमवार शाम जमकर हंगामा हुआ. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भारी भीड़ बिक्री केंद्र पर जमा थी. लोग लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सुबह से शाम तक लाइन में लगे लोगों का सब्र तब टूट गया जब उन्हें खाद नहीं मिली. इसके बाद वहां पर मौजूद किसान और बिक्री केंद्र के कर्मचारियों में धक्का-मुक्की हो गई. वीडियो में एक शख्स बिक्री केंद्र के गेट पर ईंट से हमला करता दिख रहा है. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंः दमोह में किसानों को नहीं मिली खाद तो ट्रक ही लूट लिया, वीडियो वायरल

राजवीर सिंह नाम के किसान ने बताया कि वह सुबह 4 बजे अपनी मां को खाद लेने के लिए लाइन में लगा कर गए थे. शाम को 5 बजे तक उसकी मां लाइन में लगी रही. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली. घंटों तक लाइन में लगे रहने की वजह से मां की तबीयत बिगड़ गई. शाम पांच बजे जब उन्होंने केंद्र में जाकर पूछा कि अभी तक खाद क्यों नहीं मिली? इस पर वहां पर मौजूद कुछ दबंग लोगों ने उन्हें अंदर खींचा और मारपीट शुरू हो गई. राजवीर ने उन पर कार्रवाई की मांग की है.

दूसरी तरफ केंद्र प्रभारी यदुनाथ सिंह ने बताया कि केंद्र पर बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से खाद वितरण में समस्या आ रही है. वे सुबह से ही बराबर खाद बांट रहे हैं. लेकिन शाम 5 बजे के बीच राजवीर नाम का व्यक्ति आया और गाली-गलौज कर पत्थरबाजी करने लगा. उसने बिक्री केंद्र के गेट पर पत्थर मारे. हमने प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी है और ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है. 

वीडियो: महाराष्ट्र: किसानों की खुदकुशी के डरावना आंकड़े, 3 महीने में 767 मौतें

Advertisement