The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP jhansi murder Retired railway employee chopped girlfriend's body burning them

रिटायर्ड रेलकर्मी ने गर्लफ्रेंड के कुल्हाड़ी से टुकड़े किए, एक-एक कर जलाया, 'नीले बक्से' का ऐसे खुला रहस्य!

Jhansi Murder Case: आरोपी ने लाश के कई टुकड़े किए और करीब सात दिनों तक उन्हें जलाता रहा. इसके बाद अधजले अवशेष और राख नीले रंग के बक्से में भरी और ठिकाने लगाने निकला. तभी भेद खुल गया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Jhansi Murder Case
रामसिंह (बाएं) ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति (दाएं) की बेरहमी से हत्या कर दी. (फोटो: आजतक)
pic
प्रमोद कुमार गौतम
font-size
Small
Medium
Large
20 जनवरी 2026 (Published: 07:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक रिटायर्ड रेलकर्मी ने 32 साल छोटी गर्लफ्रेंड की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. लाश के कई टुकड़े किए और करीब सात दिनों तक उन्हें जलाता रहा. इसके बाद अधजले अवशेष और राख नीले रंग के बक्से में भरी और ठिकाने लगाने निकला. तभी भेद खुल गया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी, उसकी दूसरी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जनवरी को रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी रामसिंह परिहार उर्फ बृजभान (64) ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति (32) की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि हत्या के बाद आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए और करीब सात दिनों तक रोज एक-एक अंग जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश करता रहा.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार, 18 जनवरी को रामसिंह ने शव के अधजले अंग, हड्डियां और राख एक नीले लोहे के बक्से में भर दिए और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए निकला. रास्ते में बक्से से तेज बदबू और पानी टपकने पर लोडर ड्राइवर जयपाल को शक हुआ. उसने देर रात करीब दो बजे पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बक्सा खोला गया तो उसमें महिला के अधजले अंग और राख मिली. तब तक मुख्य आरोपी रामसिंह फरार हो चुका था. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी के बेटे नितिन समेत दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया.

जांच में सामने आया कि मृतका प्रीति, सीपरी बाजार के ब्रह्म नगर इलाके में रामसिंह के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी. रामसिंह पहले से दो शादियां कर चुका था. बताया जा रहा है कि प्रीति लगातार पैसों की मांग कर रही थी और इसी बात से परेशान होकर रामसिंह ने हत्या की साजिश रची.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने करीब 20 दिन पहले ब्रह्म नगर इलाके में एक किराए का मकान लिया था. करीब सात दिन पहले वह प्रीति को वहां ले गया और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को काटकर तिरपाल में छिपाया और रोज एक अंग जलाता रहा. शव ठिकाने लगाने के लिए उसने खास तौर पर एक बड़ा लोहे का बक्सा भी खरीदा था.

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को लोडर चालक से संदिग्ध बक्से की सूचना मिली थी. मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने पुष्टि की कि बक्से में मिले अवशेष मानव हैं. मृतका के पूर्व पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या, साजिश और सबूत मिटाने की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गोवा पुलिस ने दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोपी को पकड़ा, बोला- ‘5 को मार चुका हूं’

घटना के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने देर शाम मुख्य आरोपी रामसिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि प्रीति की हत्या में दूसरी पत्नी गीता और बेटे नितिन ने भी राम सिंह का साथ दिया था. इसलिए पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. लोडर चालक की सतर्कता की तारीफ हो रही है, जिसकी वजह से यह हत्याकांड सामने आ सका. पुलिस उसे सम्मानित करने की तैयारी में भी है. 

वीडियो: विवाद के चलते शख्स ने की गर्लफ्रंड की हत्या, फिर जलाया शव, झांसी मर्डर केस की पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()