The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • up hardoi shopkeeper called police for getting 10 rupees back from customer

यूपी: डेढ़ साल पहले खाया था गुटखा, नहीं दे रहा था 10 रुपये, दुकानदार ने पुलिस बुला ली, फिर...

UP News: हरदोई में डेढ़ साल से एक युवक ने बकाया दस रुपये नहीं दिए तो दुकानदार ने पुलिस बुला ली. पुलिस पहुंची तो..

Advertisement
up hardoi shopkeeper called police for getting 10 rupees back from customer
दुकानदार ने 10 रुपये न मिलने पर पुलिस को बुला लिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
1 दिसंबर 2024 (Updated: 1 दिसंबर 2024, 06:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के हरदोई में डेढ़ साल से एक युवक ने बकाया दस रुपये नहीं दिए तो दुकानदार ने पुलिस बुला ली. पुलिस को डायल 112 पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने डेढ़ साल से दिए गए 10 रुपये वापस न मिलने की शिकायत की. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पता चला कि युवक ने दुकानदार से 10 रुपये का पान मसाला खरीदा था. जिसका पैसा डेढ़ साल से नहीं दिया था. तंग आकर दुकानदार ने पुलिस को बुला लिया. आइए जानते हैं फिर आगे क्या हुआ?

इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सांडी थाना क्षेत्र के बरंडारी गांव का है. यहां के रहने वाले जितेंद्र पान-मसाले की दुकान चलाते हैं. जितेंद्र विकलांग हैं. गांव के ही संजय ने करीब डेढ़ साल पहले 10 रुपये का पान मसाला लिया था. इसके पैसे अभी तक नहीं चुकाए थे. शुक्रवार, 29 नवंबर को दुकानदार जितेंद्र ने संजय से पैसे मांगे, तो दोनों में विवाद हो गया. इसके बाद दुकानदार ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पूछताछ की. तो 10 रुपये का विवाद सामने आया. दुकानदार जितेंद्र ने बताया कि डायल 112 की टीम के पहुंचने से पहले ही संजय ने 10 रुपये दे दिए थे.

बीते 1 नवंबर को यूपी के हरदोई से एक और ऐसा ही मामला सामने आया था. एक व्यक्ति ने 1 पाव आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला लिया था. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि किसी ने नशे में नंबर डायल कर दिया था. कॉल करने वाले युुवक ने शराब के नशे में पुलिस को फोन किया था. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसने कहा कि उसके 250 से 300 ग्राम आलू चोरी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- गुजरात में एक और स्कैम, फर्जी नर्सिंग इंस्टीट्यूट के जरिए स्टूडेंट्स से लाखों ठगे, फिर ऐसे खुली पोल

पुलिस को कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम विजय वर्मा था. जब उसने पुलिस को फोन किया था, तब आलू की चोरी की बात नहीं बताई थी. उसने बस इतना कहा था कि उसके घर में चोरी हो गई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब सारा मामला खुला. उसने बताया कि उसने 250 ग्राम आलू छीलकर घर में रखे थे, लेकिन वो चोरी हो गए.

वीडियो: किस्से उस एक्टर के जिसका नाम गुरु दत्त ने अपनी फेवरेट दारू के नाम पर रखा

Advertisement