The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP CM yogi adityanath asked Sangeet Som to let dinesh khatik come forward video viral

मेरठ में सीएम योगी का इशारा, संगीत सोम को पीछे भेजा, दिनेश खटीक आगे आए

Yogi Adityanath-Sangeet Som incident: राजनीतिक हलकों में इस घटना की चर्चा शुरू हो गई है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
UP CM yogi adityanath asked Sangeet Som to let dinesh khatik come forward video viral
सीएम योगी मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. (Photo: X)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
23 जनवरी 2026 (Published: 08:41 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार, 22 जनवरी को मेरठ के दौरे पर थे. सीएम यहां पर बनाई जा रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. दरअसल हुआ ये कि सीएम जब निरीक्षण कर रहे थे, तब उनके साथ हस्तिनापुर विधायक और राज्य मंत्री दिनेश खटीक और सरधना विधायक संगीत सोम भी मौजूद थे.

दिनेश खटीक सीएम से थोड़ा पीछे खड़े हुए थे. वहीं संगीत सोम उनके बगल में थे. तभी मुख्यमंत्री ने संगीत सोम को पीछे हटने का इशारा किया और दिनेश खटीक को आगे बुलाया. अब राजनीतिक हलकों में इस घटना की चर्चा शुरू हो गई है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिसवालों से हुई थी बहस

बताया जा रहा है कि इस घटना के पहले संगीत सोम की पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई थी. दैनिक भास्कर के मुताबिक सीएम योगी के स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पहुंचने से पहले संगीत सोम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया था. जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई थी. भास्कर के अनुसार संगीत सोम ने पुलिसवालों से यह भी कहा था कि आप बिना खुराक लिए नहीं मानोगे.

बहरहाल, सीएम योगी ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को जल्द इसका काम पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी का लोगो , झंडा यूनिफॉर्म भी लॉन्च किया. सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की पहला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ में बनाई जा रही है. मेरठ क्रांति की धारा है. हम लोगों का प्रयास है कि विश्वविद्यालय वर्ल्ड क्लास बने. सीएम ने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी मई 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

यह भी पढ़ें- योगी के लिए 'कालनेमि', कैशव मौर्य के लिए 'पूज्य', अविमुक्तेश्वरानंद ने यूपी सरकार का कलेश खोल दिया?

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 सालों में देश के अंदर एक नई खेल संस्कृति ने जन्म लिया है. हमें कई प्रकार के स्पोर्ट्स इवेंट देखने को मिल रहे हैं. खेलो इंडिया खेलो, फिट इंडिया मोमेंट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता ने एक नई खेल संस्कृति को जन्म दिया है. बताया कि यूपी सरकार ने भी हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम, जनपद स्तर पर एक स्टेडियम, विधायक खेलकूद प्रतियोगिता और ग्रामीण लीग की प्रतियोगिताओं से इस संस्कृति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है. 

वीडियो: योगी सरकार ने स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद को जारी किया एक और नोटिस, क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()