The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Cabinet Expansion Meeting cm yogi adityanath pankaj chaudhary meeting

'प्रदेश अध्यक्ष, दोनों डिप्टी सीएम और RSS प्रचारक...', चुनाव से पहले CM योगी की मीटिंग में क्या तय हुआ?

UP Cabinet Expansion: योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की तैयारी चल रही है. इसे लेकर CM Yogi Adityanath के आवास पर मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता और RSS के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement
UP Cabinet Expansion Meeting cm yogi adityanath pankaj chaudhary meeting
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई. (फोटो X/@mppchaudhary)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
31 दिसंबर 2025 (Published: 11:00 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को संगठन की बागडोर सौंपने के बाद अब योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार की तैयारी चल रही है. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर मीटिंग हुई, जिसमें सीएम और प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मीटिंग में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ संगठन में बदलाव और पुनर्गठन पर भी चर्चा की गई.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर मंगलवार, 30 दिसंबर को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें मंत्रिमंडल के विस्तार और संगठन को धार देने की चर्चा हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा RSS के क्षेत्र प्रचारक अनिल (पूर्वी) और महेंद्र कुमार (पश्चिमी) भी मौजूद रहे. बैठक की कमान संभाली सीएम योगी ने.

यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से हरी झंडी मिलते ही विस्तार लागू किया जा सकता है. जनवरी में कभी भी योगी कैबिनेट में विस्तार होने की उम्मीद है. पहले कैबिनेट का विस्तार, फिर संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल की प्रक्रिया शुरू होगी.

जातीय समीकरण साधने पर जोर

विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरणों को साधने पर विशेष सुझाव दिए गए. बैठक में करीब आधा दर्जन विधायकों को मंत्री बनाए जाने पर भी चर्चा हुई. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल बताया जा रहा है.  भूपेंद्र चौधरी 2022 में पार्टी संगठन का कार्यभार संभालने से पहले पंचायती राज मंत्री के रूप में काम कर रहे थे. ऐसे में उन्हें दोबारा से कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. 

इसके अलावा कई अन्य नाम भी शामिल है. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी देर रात दिल्ली रवाना हुए. बुधवार यानी 31 दिसंबर को कोर कमेटी से जुड़े अन्य नेता भी दिल्ली जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ठाकुर विधायकों के 'कुटुंब' के बाद ब्राह्मणों का 'सहभोज', यूपी की सियासत में क्या 'पक' रहा है?

लल्लनटॉप के पॉलिटिकल एडिटर पंकज झा बताते हैं कि मीटिंग में RSS के बड़े पदाधिकारियों का मौजूद होना इस तरफ इशारा करता है कि पार्टी, संगठन के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि बैठक में अगले साल होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई, जिनमें ‘विराट हिंदू सम्मेलन’ जैसे कार्यक्रम शामिल है. 

फरवरी 2026 तक पूरे उत्तर प्रदेश में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इन सम्मेलनों में हिंदू समाज को एकजुट करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. लखनऊ में एक बड़े 'विशाल हिंदू सम्मेलन' की भी योजना है.

वीडियो: राजधानी: 'ब्राह्मण मीटिंग' पर यूपी भाजपा के नए चीफ पंकज चौधरी की 'वार्निंग', योगी अब क्या करेंगे?

Advertisement

Advertisement

()