The Lallantop
Advertisement

यूपी: तेजाब से बन रहा था टोमैटो केचप, छापे के दौरान गंध से सिपाही बेहोश, 5100 बोतलें जब्त

Uttar Pradesh: ये Tomato Ketchup तेजाब और कई सारे केमिकल की मदद से बनाया जा रहा था. जांच में पता चला कि ये सभी खतरनाक केमिकल हैं. जो लोगों के लिए जानलेवा है. और क्या-क्या पता चला?

Advertisement
UP bareilly fake Tomato ketchup was being made with acid, police seized 5100 bottles
ये केचप तेजाब और खतरनाक केमिकल की मदद से बनाया जा रहा था (फोटो: आजतक/प्रतीकात्मक)
pic
कृष्ण गोपाल राज
font-size
Small
Medium
Large
22 मार्च 2025 (Published: 06:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने नकली टोमैटो केचप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से 5100 से ज्यादा नकली केचप की बोतलें भी बरामद की गई हैं. ये केचप तेजाब और कई खतरनाक केमिकल की मदद से बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि ये अवैध फैक्ट्री पिछले कई सालों से संचालित हो रही है. प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कारखाने को सील किया और सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा है.

हिस्ट्रीशीटर के ठिकाने पर फैक्ट्री

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर इलाके में पुलिस को सट्टेबाजी की सूचना मिली थी. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर चंद्रलाल भी शामिल था. जिस पर पहले से कई सारे मुकदमे दर्ज हैं. SP सिटी मानुष पारीक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उसके सभी ठिकानों पर छापेमारी की. उसका एक ठिकाना ये फैक्ट्री भी थी जहां नकली केचप और चिली सॉस बनाया जा रहा था. जैसे ही टीम फैक्ट्री में पहुंची तो चारों तरफ केमिकल की गंध आ रही थी. जब पुलिस कांस्टेबल ने एक ड्रम को खोल कर देखा तो उसमें से आ रही खतरनाक केमिकल की गंध से वह बेहोश हो गया. इसके बाद फैक्ट्री से सैंपल लिए गए और उनकी जांच कराई गई तो पता चला ये सभी खतरनाक केमिकल है. जो लोगों के लिए जानलेवा है. उधर, फैक्ट्री के मालिक और कर्मचारी फरार हैं.

ये भी पढ़ें: मोमोज की फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा हुआ सिर, 60 किलो सड़ा चिकन जब्त

‘5100’ से ज्यादा बोतलें बरामद

पुलिस ने कारखाने को सील कर दिया है. साथ ही अवैध फैक्ट्री का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके से 5100 से ज्यादा केचप की बोतलें बरामद हुईं हैं. जो बाजार में सप्लाई होने के लिए जा रही थीं. खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर टीम भेजी गई है. कई सैंपल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: असम में पकड़ा गया ऐसा केमिकल, जो थोड़े से पानी से बनाता था ज़हरीला दूध

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement