The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dog head found in fridge at momos factory in Mohali Punjab

मोमोज की फैक्ट्री के फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा हुआ सिर, 60 किलो सड़ा चिकन जब्त

मोहाली में हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने एक गांव मटौर में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला. प्रशासन तब हरकत में आया, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Advertisement
Punjab Mohali A dog's severed head was found in a momos factory
मोहाली में फ्रिज के अंदर कुत्ते का सिर मिला है. (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 04:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के मोहाली में एक मोमोज फैक्ट्री से कुत्ते का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया. साथ ही 60 किलो बदबूदार फ्रोजन चिकन भी जब्त किया गया है. प्रशासन तब हरकत में आया, जब स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में सड़ी-गली सब्जियों के साथ फैक्ट्री के अंदर की गंदगी नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में बनने वाले मोमोज, शहर भर के स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाते हैं. 

फ्रिज से मिला कुत्ते का सिर

सोमवार, 17 मार्च को हेल्थ और नगर निगम की टीमों ने मोहाली के गांव मटौर में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्हें फ्रिज से कुत्ते का सिर मिला. मोहाली के असिस्टेंट फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ. अमृत वारिंग ने कहा,

"फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है. मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने वाली फैक्ट्री की जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि कुत्ते का मांस इस्तेमाल किया गया था या नहीं. कुत्ते का सिर जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है. साथ ही मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के नमूने भी भेजे गए हैं."

मोहाली के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) ने 16 और 17 मार्च को मटौर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की. ये छापेमारी स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद की गई. इस दौरान फैक्ट्री से फ्रोजन मांस और एक क्रशर मशीन भी मिली है. फैक्ट्री चलाने वाले नेपाल के लोग बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'कुत्ते का मांस वैध करें', बेंगलुरु का ये लड़का ऐसी मांग क्यों कर रहा? बवाल हो गया है

मोहाली की सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैना ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, 

"हमने कार्रवाई शुरू कर दी है और फैक्ट्री के मालिक और विक्रेताओं दोनों के बारे में डिप्टी कमिश्नर (DC) और पुलिस को सिफारिशें दी हैं. लिखित रिपोर्ट जमा होने के बाद, हम आगे की कार्रवाई करेंगे."

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कुत्ते का मांस मोमोज में इस्तेमाल किया गया था या फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगरों ने खाया. ये जांच के बाद पता चलेगा.

वीडियो: नागालैंड के लोगों को लेकर फैले स्टीरियोटाइप्स जैसे कुत्ता खाना, शिकार करना का सच बता गए स्टूडेंट्स

Advertisement