The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • up banda Wife stabbed husband in the neck when he asked for food

पति ने खाना मांगा तो बीवी ने चाकू मार दिया, फिर बच्चों समेत मायके चली गई

UP News: पुलिस का कहना है कि पति आये दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. इसलिए गुस्से में आकर पत्नी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Wife stabbed husband in the neck
शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
8 दिसंबर 2025 (Published: 12:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक महिला ने अपने पति के ऊपर कथित तौर पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि पति आये दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. 6 दिसंबर की देर रात जब पति ने खाना मांगा तो पत्नी ने कथित तौर पर उसके गले में चाकू घोंप दिया और अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला बांदा जिले का बिसंडा थाना क्षेत्र का है. यहां घुरी गांव के रहने वाले बलराम (28) मजदूरी करके अपना परिवार चलाते हैं. परिजनों ने बताया कि 6 दिसंबर की देर रात वह घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी से खाना मांगा. लेकिन पत्नी ने खाना देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच पत्नी ने गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हमले से बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने अपने मायके वालो को बुलाया और पति को खून से लथपथ हालत में छोड़कर बच्चो संग मायके चली गयी. 

ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने 'दहेज के लिए' पत्नी को जिंदा जला दिया, पूरे परिवार पर केस दर्ज

पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

बलराम के परिवार ने पुलिस को घटना को सूचना दी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिनव का कहना है कि गले में घाव का निशान गहरा है, इसलिए उसे कानपुर रेफर किया गया है. 

बांदा के DSP सौरभ सिंह ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया

Advertisement

Advertisement

()