The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • amroha sub inspector arrested for burning wife over dowry

यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने 'दहेज के लिए' पत्नी को जिंदा जला दिया, पूरे परिवार पर केस दर्ज

आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम देवेंद्र है. वह रामपुर में तैनात था. हफ्ते की छुट्टी पर घर आया था. आरोप है कि इस दौरान उसने अपनी पत्नी पारुल को जलाकर मारने की कोशिश की.

Advertisement
amroha sub inspector arrested for burning wife over dowry
हेड कांस्टेबल ने पत्नी को दहेज के लिए जलाया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
27 अगस्त 2025 (Published: 06:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक हेड कांस्टेबल को अपनी पत्नी को जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वो पीड़िता पर लगातार दहेज का दबाव बना रहा था. दहेज की मांग कथित तौर पर पूरी ना होने पर उसने पत्नी को आग लगा दी. इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई. उसका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी समेत उसके परिवार के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े बीएस आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक मामला डिडौली थाना इलाके के नारंगपुर गांव का है. आरोपी हेड कांस्टेबल का नाम देवेंद्र है. वह रामपुर में तैनात था. हाल ही में उसका ट्रांसफर बरेली हुआ था. इस वजह से वह एक हफ्ते की छुट्टी पर घर आया था. आरोप है कि इसी दौरान उसने अपनी पत्नी पारुल को जलाकर मारने की कोशिश की. वारदात को अंजाम देकर वो फरार हो गया. अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पारुल स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम (GNM) के पद पर कार्यरत हैं. वह इकौदा के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में काम करती हैं. दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं. दंपती के दो बच्चे हैं.

पीड़िता की मां अनीता ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें बताया गया कि पारुल जल गई है. जब घर वालों ने जाकर देखा तो पारुल झुलसी हालत में तड़प रही थीं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया. पीड़िता की मां ने आगे आरोप लगाया कि दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति देवेंद्र, उसके भाई सोनू, पिता गजेश, मां अनीता, जितेंद्र और संतोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

अमरोहा जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि 26 अगस्त को थाना डिडौली क्षेत्र में महिला को दहेज के लिए जलाने की सूचना मिली थी. पीड़िता गंभीर हालत में दिल्ली में भर्ती है. मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी पति देवेंद्र को हिरासत में लिया गया है. बाकी आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: मध्य प्रदेश में दहेज के लिए पत्नी को गर्म चाकू से जलाया

Advertisement