The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Union minister suresh gopi wants to resign from minister post and go back to do acting

'मेरी इनकम बंद हो गई है...', ये कहकर मोदी के मंत्री ने इस्तीफा देने की इच्छा जता दी

Kerala से BJP के एकमात्र लोकसभा सांसद और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं पर्यटन राज्य मंत्री Suresh Gopi अपना पद छोड़ना चाहते हैं. केरल के कन्नूर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह इच्छा जताई. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Advertisement
Union minister suresh gopi wants to resign from minister post and go back to do acting
जून 2024 में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण के दौरान की तस्वीर. (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
13 अक्तूबर 2025 (Updated: 13 अक्तूबर 2025, 09:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने इच्छा जताई है कि वह मंत्री पद छोड़कर वापस फिल्मों में जाना चाहते हैं. उनका कहना है कि मंत्री बनने से उनके इनकम (आय) में काफी कमी आई है. उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि उनकी जगह राज्यसभा सांसद सी सदानंदन मास्टर को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाए.

सुरेश गोपी रविवार को केरल के कन्नूर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में सी सदानंदन मास्टर भी मौजूद थे. लाइव मिंट के मुताबिक सुरेश गोपी ने कहा कि मैं यहां पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं कि मुझे हटाकर सदानंदन मास्टर को (केंद्रीय) मंत्री बनाया जाना चाहिए. मेरा मानना ​​है कि यह केरल के राजनीतिक इतिहास में एक नया अध्याय बनेगा. उन्होंने कहा कि सी सदानंदन को राज्यसभा के लिए मनोनीत करना उत्तरी कन्नूर जिले की राजनीति में एक महत्वपूर्ण सफलता है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें एक्टिंग की याद आती है और वह राजनीतिक ज़िम्मेदारियों के बीच सिनेमा के अपने जुनून को भी जिंदा रखना चाहते हैं. उन्होंने फिल्मों में वापस जाने की इच्छा जताते हुए कहा,

मैं अपना फ़िल्मी करियर छोड़कर कभी मंत्री नहीं बनना चाहता था. चुनाव से एक दिन पहले, मैंने पत्रकारों से कहा था कि मैं मंत्री नहीं बनना चाहता. मैं अपना फिल्मी करियर जारी रखना चाहता हूं. मैं सचमुच एक्टिंग जारी रखना चाहता हूं. मुझे और कमाई करने की जरूरत है. मेरी आय अब पूरी तरह से बंद हो गई है.

केरल से एकमात्र भाजपा सांसद

बताते चलें कि सुरेश गोपी वर्तमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और नैचुरल गैस के साथ-साथ पर्यटन राज्य मंत्री हैं. वह केरल के त्रिशूर से लोकसभा सांसद भी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वह केरल से जीतने वाले भाजपा के एकमात्र उम्मीदवार थे. उनकी जीत से पहली बार भाजपा ने केरल में लोकसभा चुनावों में अपना खाता खोला था. इसी को देखते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी. उन्होंने रविवार को कहा भी कि पार्टी ने लोकसभा चुनावों में जनता के जनादेश को देखते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया होगा. सुरेश गोपी राजनीति में आने से पहले एक्टिंग करते थे. कई मलयालम फिल्मों में वह लीड रोल निभा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के अंबेसडर पीएम मोदी से मिलने आए, ट्रंप ने फोटो में क्या लिखकर भिजवाया?

कौन हैं सदानंदन मास्टर?

वहीं जिन सदानंदन मास्टर को उन्होंने अपनी जगह मंत्री बनाने की सिफारिश की है, उन्हें कुछ महीने पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनोनित किया था. सदानंदन केरल के वरिष्ठ शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह लंबे समय से BJP से जुड़े रहे हैं. वह 1994 में राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए थे, जब उनके गांव पेरिंचरी के पास कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर उनके दोनों पैर काट दिए थे. उन्होंने 2021 में केरल विधानसभा चुनाव लड़ा था.

वीडियो: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने दिल्ली में एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, इस बार महिलाएं भी शामिल

Advertisement

Advertisement

()