'क्या उन्हें खाली कुर्सियों ने वोट दिया?' निकाय चुनाव में हार के बाद बोले उद्धव ठाकरे
Maharashtra Local Body Election Result: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद Uddhav Thackeray ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस शनिवार, 17 जनवरी को की गई. जिसमें ठाकरे BJP पर जमकर बरसे.
.webp?width=210)
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में शिवसेना को हार का सामना करना पड़ा. शनिवार, 17 जनवरी को शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए. उद्धव ने कहा कि सत्ताधारियों ने इस चुनाव में पैसों का खूब इस्तेमाल किया. उन्होंने सवाल किया कि महायुति की रैलियों में तो लोग ही नहीं आते थे, तो उन्हें वोट किसने दिया.
इंडिया टुडे से जुड़े ऋत्विक भालेकर की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में हार के बाद उद्धव ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें ठाकरे BJP पर जमकर बरसे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि वे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कैंपेन में कई जगह नहीं पहुंच पाए. इसके लिए उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों और उन सीटों के वोटर्स से माफी मांगी. इस बीच ठाकरे ने उनके उम्मीदवारों को वोट देने वाले मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया.
BJP पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा,
'ये चुनाव सत्ताधारी गठबंधन द्वारा करवाए गया सबसे खराब चुनाव था. इस चुनाव में सत्ता, पैसे और दबाव का गलत इस्तेमाल अपने चरम पर था, लेकिन इसके बाद भी जिन लोगों ने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी, वे लोकतंत्र के रक्षक हैं.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी इच्छा है कि मुंबई में उनका मेयर चुना जाए, लेकिन उनके पास जीते हुए उम्मीदवारों की संख्या नहीं है. ठाकरे ने आगे कहा कि उनकी और राज ठाकरे की रैलियों में भारी भीड़ आती थी, लेकिन महायुति की रैली में सिर्फ खाली कुर्सियां थीं. उन्होंने हैरानी जताते हुए सवाल किया कि क्या खाली कुर्सियों ने महायुति को वोट दिया है?
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू युवक की लैंड क्रूजर से कुचलकर हत्या, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
उद्धव ने कहा, "मुझे हैरानी है कि क्या कुर्सियों ने उन्हें वोट दिया है, क्योंकि उन्हें वोट मिल गए और हमारी भीड़ हमारे लिए वोटों में नहीं बदली." महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव में बीजेपी-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के गठबंधन महायुति ने भारी जीत हासिल की है.
वीडियो: पंजाब केसरी अखबार के दफ्तरों पर आप की छापेमारी, वजह क्या है?

.webp?width=60)


